scriptकैलादेवी में पुलिस से हाथापाई ! | Melee from the police in cala Devi | Patrika News

कैलादेवी में पुलिस से हाथापाई !

locationकरौलीPublished: Aug 05, 2019 08:23:01 pm

Submitted by:

vinod sharma

करौली. आस्थाधाम कैलादेवी में सोमवार को समाजकटंकों ने पुलिस दल से हाथापाई कर डाली। पुलिस उनको पकडऩे गई थी। इस दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल हुई। पुलिस ने तीन में से दो समाजकंटकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि एक फरार हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा करने से कतरा रही है।

Melee from the police in cala Devi

कैलादेवी में पुलिस से हाथापाई !

करौली. आस्थाधाम कैलादेवी में सोमवार को समाजकटंकों ने पुलिस दल से हाथापाई कर डाली। पुलिस उनको पकडऩे गई थी। इस दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल हुई। पुलिस ने तीन में से दो समाजकंटकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि एक फरार हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा करने से कतरा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगमा रोड पर मोटरसाइकिल से तीन बदमाशों के आने की सूचना पुलिस को मिली। एक हैडकांस्टेबल के साथ तीन-चार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां पर बाइक सवार समाजकंटकों को पुलिस ने रोक कर पूछताछ की। संदिग्धपूर्ण जवाब मिलने पर पुलिस उनको थाने लेकर आने लगी। इसी दौरान उन्होंने पुलिस से हाथापाई कर दी तथा धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी नीचे गिर पड़े। हैडकांस्टेबल सहित एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, उनके हाथों में चोट आई है। उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। बाद में पुलिस ने दो समाजकंटको को पकड़ लिया, लेकिन एक हाथ नहीं आया।
शटर तोडऩे के उपकरण मिले
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जिन दो जनों को हिरासत में लिया है उनसे शटर तोडऩे के उपकरण मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि समाजकटंक किसी वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी, जिससे वे वारदात करने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त मेंआ गए। समाजकटंक बामनवास तथा सपोटरा क्षेत्र के गांवों के बताए जा रहे हैं।
पुलिस दबा रही
समाजकंटकों के हमले में दो पुलिसकर्मियों के चोटिल होने के मामले का खुलासा करने को लेकर कैलादेवी पुलिस दिनभर टालमटोल करती रही। इस बारे में थाने के दो एएसआई से बात की तो उन्होंने खुद को थाने से बाहर बताया तथा हैड मोहर्रर ने अपनी तबीयत खराब बताई। कैलादेवी पुलिस के अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी भी चुप्पी साधे रहे। बाद में अवकाश पर चल रहे थानाधिकारी केशर सिंह से बात की, तब उन्होंने दो समाजकंटकों से पूछताछ करने बात की पुष्टि की।
पूछताछ की है
मैं जयपुर से कैलादेवी पहुंच रहा हूं। वैसे पुलिस से बदसलूकी का पता चला है। दो-तीन समाकंटकों से पूछताछ भी शुरू की है। इसके बाद ही विस्तृत जानकारी दे पाऊंगा। केशर सिंह थानाधिकारी कैलादेवी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो