scriptनर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन | Memorandum submitted regarding 11 point demands of nurses | Patrika News

नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

locationकरौलीPublished: Nov 12, 2019 12:08:02 am

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. नर्सेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जयपुर में चिकित्सा मंत्री के नाम जनसुनवाई में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

करौली. नर्सेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जयपुर में चिकित्सा मंत्री के नाम जनसुनवाई में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अशोककुमार मीना सपोटरा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी को मंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में नर्सेज का पदनाम केंद्र के अनुसार करने, नर्स ग्रेड 2 को नर्सिंग ऑफिसर नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, 2018 भर्ती को अतिशीघ्र पूर्ण कराने, ग्रामीण दूर-दराज में काम करने वाली एएनएम एलएचवी को उनकी पुत्रियों की शादी पर 11-11 हजार सरकार द्वारा दिए जाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, नर्सिंग निदेशालय अलग से स्थापित करने, नर्सिंग ट्यूटर एवं नर्स ग्रेड प्रथम को राजपत्रित करने, एएनएम एलएचवी जीएनएम सभी को दवा लिखने का अधिकार दिए जाने, ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले को सुरक्षा उपलब्ध कराने, सीएससी,
पीएससी, सब सेंटर पर सभी नर्सेज के पदों की समीक्षा करने, प्रत्येक 2 वर्ष में पदोन्नति करने, आरएनसी में निर्मित नर्सेज भवन को नर्सेज के उपभोग के लिए देने, दूरदराज से आने वाली नर्सेज को निशुल्क ठहरने की सुविधा मुहैया कराने तथा कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई हैं।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीना, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, घनश्याम मोहनपुरिया, अशोक सपोटरा, जयपुर संभाग प्रभारी पवन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र गुप्ता, विवेक सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, आत्माराम मीणा, मनोज परिहार, दीपक सैन, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो