scriptमेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, भामाशाहों का किया सम्मान | Meritorious students rewarded, Bhamashahs honored | Patrika News

मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, भामाशाहों का किया सम्मान

locationकरौलीPublished: Mar 15, 2022 11:39:44 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Meritorious students rewarded, Bhamashahs honored
राजकीय विद्यालयों में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव

 मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, भामाशाहों का किया सम्मान

मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, भामाशाहों का किया सम्मान

हिण्डौनसिटी. समीप के गांव चिनायटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। अतरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पंचायत समिति की विकास अधिकारी काजल शर्मा मुख्य अतिथि, पंचायत समिति सदस्य राजवती व सरपंच आशा देवी विशिष्ट अतिथि रही।

प्रधानाचार्य सतीश प्रकाश शर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अतिथियों ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। वहीं विद्यालय विकास में सहयोगी रहे भामाशाह का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में गोपाल सिंह गुर्जर, कमल किशोर शर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला सहित पीईओ क्षेत्र के विद्यालयों के संस्था प्रधान मौजूद रहे।
सूरौठ. समीप के गांव सौमला रात्रा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दे दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में सौमला सरपंच अर्जुन सिंह मुुख्य अतिथि व नरेंद्र सिंह, हरमेन्द्र सिंह, धंधावली संस्था प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, बृजसिंह मीना, सुजीत कुमार सहारिया, धर्मेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि तथा पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी ने अध्यक्षता की। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

गौशाला में नि:शुल्क मिलेंगी बलूडी व बालियां, आर्य समाज बांटेगा हवन सामग्री

हिण्डौनसिटी.होली पर गोपाल गोशाला समिति द्वारा होलिका पूजन के लिए नि:शुल्क बलूडी व गेहूं-जौ की बालियां वितरित की जाएंगी। वहीं आर्य समाज की ओर से होलिका में आहूति के लिए मुफ्त हवन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
गोशाला प्रभारी हरीप्रसाद गुप्ता ने बताया कि होली पर 17 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम तक लोग गौशाला से बलूडियां व गेहूं-जौ की बालियां नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार आर्य समाज द्वारा विशेष औषधियों युक्त हवन सामग्री 16 व 17 मार्च को वितरण किया जाएगा। आर्य समाज के रामबाबू आर्य ने बताया कि व्यक्ति होली के क्षेत्र का नाम, वार्ड नंबर, अपना नाम अंकित करवा बजाजों की धर्मशाला के पास टंकारा साहित्य सदन से हवन सामग्री ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो