scriptरैली के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश | Message of cleanliness given through rally | Patrika News

रैली के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

locationकरौलीPublished: Feb 24, 2020 10:36:07 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को यहां शिवा एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को प्लास्टिक मुक्ति के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।

रैली के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

रैली के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

करौली. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को यहां शिवा एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को प्लास्टिक मुक्ति के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।

साथ ही लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिसर से रैली को उपजिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह परमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले एसडीओ परमार ने प्लास्टिक मुक्ति और स्वच्छता की दिशा में राजस्थान पत्रिका के ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफाई का महत्व बताते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक ना केवल गंदगी को बढ़ावा देने का कारण बन रही है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी नुकसान है। ऐसे में सभी को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुधीर नायर ने भी विद्यार्थियों से प्लास्टिक का उपयोग रोककर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपजिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को प्लास्टिकमुक्ति और स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद विद्यार्थी हाथों में तख्ती लेकर और स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए आगे बढ़े। इस दौरान विद्यालय के अनीश शर्मा, गोपाल शर्मा, उमर सुल्तान, ओमप्रकाश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो