वैराग्य को जाते दे गई पर्यावरण का संदेश
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत समाज के लोगों तथा परिजनों के साथ उन्होंने पौधारोपण किया। इस दौरान उनके पुत्र मुकेश जैन, विवेक जैन, नीरज जैन तथा विकास जैन सहित अन्य परिजनों ने अपनी मां की साधना को सफल बनाने की प्रार्थना करते हुए उनकी याद में पौधे की सार-संभाल और संरक्षण की परिजनों ने शपथ ली। अन्य लोगों ने भी यहां पौधे लगाए

वैराग्य को जाते दे गई पर्यावरण का संदेश
करौली. अपना घर-परिवार त्याग वैराग्य की रवानगी के दौरान वीना जैन ने जैन नसिया में पौधारोपण करके समाज के लिए पर्यावरण का संदेश दिया। राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत समाज के लोगों तथा परिजनों के साथ उन्होंने पौधारोपण किया। इस दौरान उनके पुत्र मुकेश जैन, विवेक जैन, नीरज जैन तथा विकास जैन सहित अन्य परिजनों ने अपनी मां की साधना को सफल बनाने की प्रार्थना करते हुए उनकी याद में पौधे की सार-संभाल और संरक्षण की परिजनों ने शपथ ली। अन्य लोगों ने भी यहां पौधे लगाए। इस मौके पर नवदीक्षार्थी वीना जैन ने कहा कि पर्यावरण संसार में जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधे लगाने चाहिए। समाज और स्वास्थ्य की दृष्टि से पेड़-पौधे जरुरी है। मैं भी पौधा लगाकर प्रसन्न महसूस कर रही हूं। इस मौके पर डॉ. प्रदीप जैन, डीआईओ अनिल जैन, हरी जैन, ब्रह्म गुरु, अशोक जैन, उर्मिला जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज