करौली

मंत्री ने भी अग्निपथ पर धरना देकर जताया विरोध

मंत्री ने भी अग्निपथ पर धरना देकर जताया विरोध
कांग्रेस की ओर से अग्निपथ योजना को लेकर किए जा रहे व्यापक विरोध के तहतसपोटरा मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने भी धरना दिया। मंत्री के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उपखंड कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध मे धरना देने के साथ प्रदर्शन किया। मंत्री रमेश मीना ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का विरोध जताते हुए इसे देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।

करौलीJun 28, 2022 / 11:01 am

Surendra

मंत्री ने भी अग्निपथ पर धरना देकर जताया विरोध

मंत्री ने भी अग्निपथ पर धरना देकर जताया विरोध
कांग्रेस की ओर से अग्निपथ योजना को लेकर किए जा रहे व्यापक विरोध के तहत
सपोटरा मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने भी धरना दिया। मंत्री के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उपखंड कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध मे धरना देने के साथ प्रदर्शन किया। मंत्री रमेश मीना ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का विरोध जताते हुए इसे देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार देश के युवाओं के हितों पर कुठारघात कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है। तब तक कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जिस प्रकार विरोध के बाद कृषि बिल को वापस लेना पड़ा था, उसी प्रकार अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा। केन्द्र की भाजपा सरकार जनता विरोधी योजनाओं और कानून को देशवासियों पर थोपना चाहती है। इसके खिलाफ कांग्रेस जनता और युवाओं के हित में लड़ाई लड़ती रहेगी।
सपोटरा उपप्रधान प्रतिनिधि मुकेश गोठरा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा ने भाजपा की नीतियों की आलोचना की। इस दौरान जिला प्रमुख, कौरली प्रधान के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद:


ब्लॉक स्तर पर उपखंड कार्यालय पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनिता जाटव, करौली प्रधान प्रतिनिधि जलधारी मीना,जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम मीना बालौती, लोकेश कावंटी, अजय आडाडूगर, हुकुम मीना, यूथ कांग्रेस कार्डिनेटर रविन्द्र शर्मा गज्जूपुरा, छात्र नेता हेमसिंह गोरेहार, डाबरा सरपंच पुरषोत्तम मीना, गिर्राज गुर्जर तुरसंगपुरा, गणपत डांगी, पूर्व बीडीओ देवीलाल मीना आदि
मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.