scriptसंतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव | Minister laid foundation of temple construction in connection with sai | Patrika News

संतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव

locationकरौलीPublished: Jul 02, 2020 06:47:07 pm

Submitted by:

Surendra

संतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव शैली वाले हनुमानजी पर बनेगा भव्य मंदिरमण्डरायल. करौली जिले के मंडरायल कस्बे में 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से शैली वाले हनुमान एवं राधा कृष्ण के नए मंदिर भवन का निर्माण होगा। नए मंदिर भवन के निर्माण की नींव गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने क्षेत्र के प्रमुख संतों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण तथा धार्मिक परम्परा के अनुसार रखी।

संतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव

संतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव

संतों के सानिध्य में मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी नींव
शैली वाले हनुमानजी पर बनेगा भव्य मंदिर
मण्डरायल. करौली जिले के मंडरायल कस्बे में 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से शैली वाले हनुमान एवं राधा कृष्ण के नए मंदिर भवन का निर्माण होगा। नए मंदिर भवन के निर्माण की नींव गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने क्षेत्र के प्रमुख संतों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण तथा धार्मिक परम्परा के अनुसार रखी।
नींव रखने के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने जनसहयोग से मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सवाईमाधोपुर जिले में बौली तहसील के भेडोली गांव के स्वामी नित्यानन्द महाराज, अतेबा के संत मौनी महाराज, छैल बिहारीदास कुण्डा, चैनपुर के संत भगवानदास, ध्रुव घटा के हरिदानंद महाराज, संत लखनदास महाराज मौजूद रहे।
इन सभी संतों के सानिध्य में पंडित आचार्य पंडित रमेश चंद शास्त्री, पंडित मुरारी शरण मुदगल, पंडित राधेश्याम शास्त्री, पंडित रमेश गीजगढ़, पंडित लक्षमीचंद शर्मा, पंडित अवध बिहारी शास्त्री व पंडित सतीश चंद शर्मा ने विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंत्री से पूजा कराकर मंदिर के नवीन भवन निर्माण की नींव रखवाई। मंत्री ने सभी संतों व पंडितों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि यहां 70 फीट चौड़ाई और 70 फीट लम्बाई में सभी का सहयोग लेकर भव्य मंदिर निर्माण कराने की योजना है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इलाके का एक अच्छा मंदिर निर्माण हो।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा जी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मदनमोहन लवानिया, भुपेन्द्र भारद्वाज, गुरदह सरपंच रामसहाय मीणा, बिंदापुरा सरपंच सुरेश गुर्जर, मंडरायल पूर्व सरपंच योगेश शर्मा, मोंगेपुरा सरपंच जामफल मीणा, मंडरायल की पूर्व प्रधान मौम बाई मीना, रानीपुरा सरपंच रविसिंह जादौन, मंडरायल सरपंच शिवचरण जाटव, लांगरा सरपंच रामजीलाल, सपोटरा के पूर्व प्रधान सुरेश मीणा, डाबरा सरपंच पुरुषोतम मीणा, कल्लापुरा सरपंच रमेश मीणा नींदर सरपंच पुत्र कमल सिंह, दरगवा सरपंच पति केदार लाल शर्मा, कसेड सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप मीणा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो