scriptगड़बड़ी को देख भड़के मंत्री और संकलित करा डाले नमूने | Minister of the flurry and compiling collective samples | Patrika News

गड़बड़ी को देख भड़के मंत्री और संकलित करा डाले नमूने

locationकरौलीPublished: Jun 13, 2019 09:32:46 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

गड़बड़ी को देख भड़के मंत्री और संकलित करा डाले नमूने

करौली. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति रमेशचन्द मीना ने बुधवार को मासलपुर कस्बे में चल रहे स्टोन मार्ट के कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान कार्यस्थल पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। स्टोन मार्ट में चल रहे प्लॉटिंग की चार दीवारी के कार्य में अनियमितता मिली।
दीवार निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं मिलने पर जांच के लिए मंत्री मीना ने सामग्री का नमूना संकलित कराया।

मंत्री ने तहसीलदार से कार्य के दौरान निरीक्षण नहीं करने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश देते हुए ठेकेदार के भुगतान नहीं किए जाने के निर्देश दिए।
योग दिवस की तैयारियों पर चर्चा
करौली. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग पीठ की गुरुवार को आयोजित बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन तीन योग की क्लासें नियमित रूप से चल रही हैं।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अधिकाधिक लोगों को योग से जोडऩे की बात कही। साथ ही योग दिवस से एक दिन पूर्व जन जागरुकता रैली निकालने के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया। इस मौके पर राधेश्याम मित्तल, पृथ्वीलाल मीणा, सुमित गर्ग, विमल बंसल, मुकुट बिहारी श्रोत्रिय, रिद्धी चंद बंसल, कमलेश कुमार गुप्ता, जीतू फर्नीचर, विनोद गुर्जर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो