करौली

मिसाइलमैन को किया नमन

करौली. पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पर उन्हें याद किया गया।

करौलीOct 15, 2019 / 08:37 pm

Dinesh sharma

मिसाइलमैन को किया नमन

करौली. पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय हजारीपुरा में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने देश की तरक्की में कलाम के योगदान की सराहना करते हुए उनके जीवन संघर्ष से सीख लेने पर जोर दिया। विद्यालय के अध्यापक शान्तनु पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था प्रधान लेखराज सैन सहित हरिभगवान उपाध्याय व विद्यार्थियों ने कलाम के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
जबकि अध्यापक शान्तनु पाराशर ने अब्दुल कलाम के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देशहित में दिए गए योगदान को याद किया। साथ ही विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।
इस मौके पर मानव शृंख्ला के रूप में एपीजे लिख अब्दुल कलाम को नमन किया। विद्यालय के केशवदेव शर्मा, भरतसिंह जादौन, रणधीरसिंह जाट, रंगरूप जाटव, विमला मीना ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.