शटर तोड़ दुकान से 1.30 लाख के मोबाइल चोरी थाने से कुछ ही दूरी पर हुई घटना
करौलीPublished: Aug 08, 2023 09:54:42 pm
सपोटरा. न्यायिक मजिस्टे्रट कार्यालय के समीप एक मोबाइल की दुकान से चोर शटर तोड़कर सोमवार रात करीब 1 लाख 30 हजार रुपए के मोबाइल चुरा ले गए। मंगलवार सुबह दुकानदार पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया है। हालांकि चोरी की घटना उसमें कैद हो गई है। जो दिख भी रही है। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी टीकम गौत्तम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर उसे शटर टूटी मिली थी। दुकान के अंदर देखा तो


सपोटरा. चोरी की घटना के बाद मुआयना करती पुलिस।
सपोटरा. न्यायिक मजिस्टे्रट कार्यालय के समीप एक मोबाइल की दुकान से चोर शटर तोड़कर सोमवार रात करीब 1 लाख 30 हजार रुपए के मोबाइल चुरा ले गए। मंगलवार सुबह दुकानदार पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया है। हालांकि चोरी की घटना उसमें कैद हो गई है। जो दिख भी रही है। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी टीकम गौत्तम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर उसे शटर टूटी मिली थी। दुकान के अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। आंकलन करने पर करीब 1 लाख 30 हजार रुपए के मोबाइल व इससे संबंधित सामान गायब मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरा खंगाला। जिसमें चोर मोबाइल चुराते दिख रहा है। सपोटरा थाने के सहायक निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। थाने से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई घटना से लोगों में रोष है। लोगों ने कहा कि थाने के पास ही दुकान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि चोरों को पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। थाने से कुछ ही दूरी पर चोरी की घटना यह साबित करती है। उन्होंने रात्रि के समय पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत नहीं होने का आरोप भी लगाया।