बेटा सलाखों में पहुंचा तो मां करने लगी स्मैक की तस्करी
Mother smuggled smack when son reached bars
-नौ लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ी महिला
Updated: 26 Feb 2021, 11:42 PM IST
हिण्डौनसिटी. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार कर करीब नौ लाख रुपए कीमत की 70 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी महिला की उम्र 60 वर्ष है। चार माह पहले उसका बेटा भी स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, जो फिलहाल जेल की सलाखों में बंद है। बेटे के जेल जाने के बाद से ही आरोपी महिला स्मैक तस्करी के अवैध धंधे को चला रही थी।
थानाप्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरोपी फैलीपुरा निवासी प्रेमदेवी मीणा है। जो स्मैक की आपूर्ति लेकर पैदल-पैदल घर की तरफ जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फैलीपुरा से कोटरी गांव के रास्ते में दैदरोली मोडं के पास घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो उसके पास करीब नौ लाख रुपए कीमत की 70 ग्राम स्मैक मिली। जिसे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
थानाप्रभारी ने बताया कि अक्टूबर 2020में पुलिस आरोपी महिला के पुत्र जल्लाक उर्फ जलसिंह मीणा को स्मैक तस्करी करते पकड़ा था। जो फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज