करौली

कार्यशाला में संभागियों को सिखाए नए गुर

www.patrika.com

करौलीOct 05, 2018 / 11:25 pm

Dinesh sharma

कार्यशाला में संभागियों को सिखाए नए गुर

करौली. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को संकुल स्तरीय विषय आधारित हिन्दी-पर्यावरण की कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य चन्द्रेश गोयल एवं प्रभारी दिलीप शर्मा ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रधानाचार्य चन्द्रेश गोयल ने कार्यशाला को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर पर्यावरण विषय केआरपी पप्पू लाल माली ने संभागियों की समस्याओं का समाधान किया।
इस दौरान एसएआई का विश्लेषण, बच्चों की प्रगति देखना, रचनात्मक आंकलन, चेक लिस्ट की विवेचना आकलन की प्रक्रिया की समझ विकसित करना, समूहों के बालकों की योजना द्वितीय के टर्म के उद्देश्य की समझ पाक्षिक योजना, अभिलेख पंजिका संघारण आदि की जानकारी दी गई।
केआरपी राममूर्ति शर्मा ने हिन्दी विषय को लेकर संभागियों की समस्याओं का समाधान किया। कार्यशाला में रोडकला, मांची, सैंगरपुरा, गुड़ला एवं शहरी क्षेत्र के कक्षा एक से पांचवी तक अध्ययन कराने वाले हिन्दी-पर्यावरण के शिक्षकों ने भाग लिया।
पखवाड़े में दे रहे बैंक की योजनाओं की जानकारी

करौली. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बड़ौदा किसान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बड़ौदा किसान दिवस पर करौली में कृषि ऋण मेला आयोजित होगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक केसी शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर से पखवाड़े की शुरूआत हुई थी। यह पखवाड़ा 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए बैंक की विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को जागरुक करने के लिए जगह-जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को मासलपुर शाखा के गांव मासलपुर, अनीजरा, नारायणा एवं बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में शिविर आयोजित किए गए।

इन शिविरों में अग्रणी जिला प्रबंधक केसी शर्मा, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक एचके मीना, वित्तीय साक्षरता समन्वयक आरपी मीना, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मासलपुर शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार ने किसानों को कृषि ऋण की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।

Home / Karauli / कार्यशाला में संभागियों को सिखाए नए गुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.