करौली

बैठक से नदारद रहने पर डीएफओ को नोटिस, एईएन को चार्जशीट

करौली. यहां कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा एवं अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला वन अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी एवं खनन विभाग के सहायक अभियंता खनन को लगातार अनुपस्थित रहने पर 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने निर्देश दिए।

करौलीNov 18, 2019 / 07:26 pm

Dinesh sharma

बैठक से नदारद रहने पर डीएफओ को नोटिस, एईएन को चार्जशीट

करौली. यहां कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा एवं अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला वन अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी एवं खनन विभाग के सहायक अभियंता खनन को लगातार अनुपस्थित रहने पर 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने निर्देश दिए।
बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने माड़ा योजना के प्रभारी अधिकारी को 25 नवम्बर तक स्कूटियों का वितरण करने, जिला स्तरीय अधिकारियों को अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को बैठक में लाने, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर त्रृटियों को सुधारने के तहसील स्तर पर तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं संबंधित एसडीएम को सुपरविजन अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, आयुर्वेद अधिकारी को जहां डेंगू सहित अन्य बीमारियों के अधिक केस हैं, वहां प्राथमिकता से काढ़ा पिलाया पिलाने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना को मौसमी बीमारियां पर विशेष सतर्कता बरतने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में बकाया बिजली कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, सानिवि के अधीक्षण अभियंता को महू, हिण्डौन एवं सूरौठ में आरएसआरडीसी की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की पाइप लाइन में हो रहे लीकेज को दुरुस्त कराने तथा महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक को पोषण में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, कृषि उपनिदेशक बीडी शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल आशीवाल, सीएमएचओ डॉ. दिनेशचन्द मीना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Home / Karauli / बैठक से नदारद रहने पर डीएफओ को नोटिस, एईएन को चार्जशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.