scriptबजरी के अवैध खनन करने वालों की अब नहीं खैर | Now the villagers do not want illegal miners | Patrika News

बजरी के अवैध खनन करने वालों की अब नहीं खैर

locationकरौलीPublished: Jun 27, 2019 05:11:50 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले में अब अवैध बजरी खनन वालों की खैर नहीं है। इसके लिए अब जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से वीसी के जरिए इस संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

karauli hindi news

बजरी के अवैध खनन करने वालों की अब नहीं खैर

करौली. जिले में अब अवैध बजरी खनन वालों की खैर नहीं है। इसके लिए अब जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से वीसी के जरिए इस संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने के लिए जिला स्तरीय व उपखण्ड अधिकारी टास्क फोर्स समिति प्रभावी रूप से कार्रवाई करेंगी। जिला स्तर पर जिला कलक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, जिला वन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं खनि अभियंता की संयुक्त बैठक नियमित रूप से होगी। बजरी के अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
अवैध बजरी के खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कराने, भारी जुर्माना लगाने के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निलम्बित किया जा सकता है। कलक्टर ने बताया कि अवैध खनन में लगे वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में चेक पोस्ट चिन्हित कर ली गई हैं। आरएसी की टीम वहां रहेगी, जबकि खनिज विभाग के पास जाप्ता लगा हुआ है।
इधर जिला कलक्टर ने बुधवार को टास्क फोर्स समिति की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शने के निर्देश दिए। साथ ही टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित करने, अवैध बजरी परिवहन वाले रास्ते रानेटा एवं चौड़ागांव में खनिज विभाग द्वारा चौकी स्थापित करने, पुलिस विभाग द्वारा आरएसी के जवान दिए। तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्रवनकुमार रेड्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो