script

तालमेल के अभाव में पोषण अभियान फ्लॉप,प्रदेश में करौली की 31वीं रैंक

locationकरौलीPublished: Sep 17, 2019 10:26:49 am

Submitted by:

vinod sharma

करौली. केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किया गया पोषण अभियान करौली जिले में अधिकारियों के तालमेल के अभाव में (Nutrition campaign flop due to lack of coordination, Karauli ranks 31st in the state) फ्लॉप होता नजर आ रहा है। इसका ही नमूना है कि जिले को अभियान में ३१वीं रेंक हासिल हुई है। इस स्थिति खमियाजा कुपोषित बालक-बलिकाओं का उठाना पड़ रहा है।

तालमेल के अभाव में पोषण अभियान फ्लॉप,प्रदेश में करौली की 31वीं रैंक

तालमेल के अभाव में पोषण अभियान फ्लॉप,प्रदेश में करौली की 31वीं रैंक

करौली. केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किया गया पोषण अभियान करौली जिले में अधिकारियों के तालमेल के अभाव में (Nutrition campaign flop due to lack of coordination, Karauli ranks 31st in the state) फ्लॉप होता नजर आ रहा है। इसका ही नमूना है कि जिले को अभियान में ३१वीं रेंक हासिल हुई है। इस स्थिति खमियाजा कुपोषित बालक-बलिकाओं का उठाना पड़ रहा है।
केन्द्र सरकार वर्ष 2022 तक कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी के तहत सितम्बर माह को पोषण महीना घोषित कर विभिन्न विभागों को कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश जारी हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, शिक्षा व कृषि विभाग को पोषण अभियान के तहत आपस में तालमेल बैठाकर कार्यक्रम करने थे, जिससे कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। लेकिन जिले में अभी तक सभी विभागों की सामूहिक रूप से बैठक तक नहीं हो सकी है। इस कारण सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बालकों की जांच आदि करा रहा है। इसके अलावा अन्य विभागों से तालमेल नहीं हो पाने से अभियान की गति आगे नहीं बढ़ी है। जबकि कागजों में अभियान को चले 16 दिन हो गए हैं।

इनसे मुक्ति दिलाने का लक्ष्य
पोषण अभियान के तहत चयनित विभागों को तालमेल बनाकर नाटापन, दुबलापन व कम वजन से बालक-बालिकाओं को निजात दिलाना है। शिक्षा विभाग को स्कूल में शारीरिक रूप से कमजोर बालक-बालिकाओं की पहचान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराना व उनकी सूची महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा विभाग को सौंपनी है। कृषि विभाग के अधिकारियों को पौष्टिक खाद्यान, पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को शिविरों को सफल करना है।

ग्रेडिंग के यह हाल
पोषण अभियान के तहत जहां करौली ३१वें पायदान पर है, वहीं सिरोही ३०, सवाईमाधोपुर २९, जैसलमेर एवं प्रतापगढ़ ३२वें स्थान पर हैं।


अब तेज गति से काम करेंगे
बारिश व अन्य कारणों से पोषण अभियान पर काम नहीं हुआ, लेकिन अब तेज गति से काम कर पोषण अभियान को सफल बनाएंगे और रैकिंग में सुधार होगा।
नन्नूमल पहाडिय़ा, जिला कलक्टर करौली

ट्रेंडिंग वीडियो