एसआई श्याम सुंदर ने बताया कि बेरखेड़ा निवासी हरीमोहन नापित एक दिन पहले महवा इलाके के पाड़ली गांव स्थित अपनी बहन के ससुराल गया था। वहां गुरुवार दोपहर को वह बाइक से घर लौट रहा था। उसने राह चलते रेवई निवासी गुरदीप (17) पुत्र हरवीर जाट को अपनी बाइक पर लिट देकर बिठा लिया।
दूसरी तरफ तिघरिया गांव निवासी उदयसिंह गुर्जर अपनी भाभी मुकेश कुमारी के साथ स्कूटी से चंदीला गांव की ओर से आ रहा था। रास्ते में महू मार्ग पर चंदीला गांव के पास स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार बेरखेड़ा निवासी हरीमोहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तथा उसके पीछे बैठा हुआ रेवई निवासी गुरदीप जाट गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। इधर स्कूटी सवार तिघरिया निवासी उदय सिंह व उसकी भाभी मुकेश कुमारी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि मृतक हरीमोहन छह भाईयों में पांचवे नंबर का था। पिता की मृत्यु के बाद से वह स्नातक की पढाई के साथ-साथ हेयर सैलून पर शेविंग-कटिंग का काम कर परिवार चलाने में भाईयों की सहायता करता था। इधर पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से पेश की गई शिकायत पर स्कूटी के नंबरों के आधार पर उसके चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया है। महू चौकी पुलिस द्वारा मौके से दुर्घंटना में क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूटी को जब्त किया गया है।


