scriptएक रात और चोरी की चार वारदात | One night and four theft incidents. | Patrika News

एक रात और चोरी की चार वारदात

locationकरौलीPublished: Aug 01, 2020 10:00:41 am

Submitted by:

Anil dattatrey

One night and four theft incidents. पटोंदा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय एडपोस्ट डिस्पेंसरी, रेलवे आवास को बनाया निशाना,इरनिया में राजीव गांधी केंद्र से भी हजारों का माल पार ,चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पटोंदा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय एडपोस्ट डिस्पेंसरी, रेलवे आवास को बनाया निशाना,पटोंदा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय एडपोस्ट डिस्पेंसरी, रेलवे आवास को बनाया निशाना,पटोंदा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय एडपोस्ट डिस्पेंसरी, रेलवे आवास को बनाया निशाना

एक रात और चोरी की चार वारदात,एक रात और चोरी की चार वारदात,एक रात और चोरी की चार वारदात

पटौदा.दिन रात पुलिस की सघन गश्त के दावों के बीच चोरों ने गुरुवार रात एक पदोंदा व इरनियां गांव में खूब धमाचौकड़ी मचाई। पटोंदा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, एडपोस्ट डिस्पेंसरी व रेलवे आवास को बनाया निशाना बनाने के बाद चोर इरनियां गांव में राजीव गांधी केंद्र से भी हजारों का माल पार कर ले गए। एकाएक चोर गिरोह के सक्रिय होने से ग्रामीणों को घर-दुकान की सुरक्षा को लेकर चिंचित हो गए हैं। एक रात में चोरी की चार वारदातों के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणोंं ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय एड पोस्ट डिस्पेंसरी पटौदा, एवं रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे गैंगमेन के आवास में चोरों ने ताला तोड़ हजारो का सामान पार कर लिया। घटना का पता शुक्रवार सुबह कम्पाउंडर अखलेश शर्मा के डिस्पेंसरी के आने पर लगा। राजीव गांधी सेवा केंद्र व डिस्पेंसरी में सामान बिखरा पड़ा मिला। वहीं रेलकर्मी देवी सिंह के सूने आवास से चोर आलमारी का ताला तोड़ कर कमरबंद, कोंदनी, पायजेब, चांदी की चैन, चुटकी एवं 500 रुपए चुरा ले गए । घटना के दौरान देवी सिंह गंगापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात था। सुबह लौटने पर चोरी होने का पता चला। रेलवे आवास में चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ के रमेश सिंह, अजय चौधरी ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। गुरुवार रात को ही चोर इरनिया ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र से हजारों का सामान चुरा ले गए। ग्राम विकास अधिकारी चंदन सिंह बेनीवाल ने बताया कि सेवा केंद्र से कंप्यूटर, लेपटॉप, सीपीयू, बैटरी एवं अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। घटना की सूचना श्रीमहावीर पुलिस को दी गई है। इधर एक साथ हुए चोरी की चार वारदातों के विरोध में ग्रामीणों ने एडपोस्ट डिस्पेंसरी के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि डिस्पेंसरी में तीसरी बार ताला तोड़ चोरी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में राधे जाट, मोहन सिंह, डूंगर सिंह , बृजेश, जगदीश, लवकुश, विकास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो