ऑपरेशन फ्लश आऊट...12 लाख रुपए की स्मैक और डोडा-पोस्त के साथ दबोचे दो स्मगलर
करौलीPublished: Jan 11, 2022 10:57:40 pm
Operation Flush Out... Two smugglers caught with smack and doda-poppy worth Rs 12 lakh
साईबर सैल और सदर थाना पुलिस की बडी कार्रवाई


ऑपरेशन फ्लश आऊट...12 लाख रुपए की स्मैक और डोडा-पोस्त के साथ दबोचे दो स्मगलर
हिण्डौनसिटी. करौली जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन फ्लश आऊट' के तहत लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से नशे का अवैध धंधा करने वालों में हडकम्प मचा है। मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने साईबर सैल के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दे 12 लाख रुपए की स्मैक और चार किलो डोड़ा-पोस्त के साथ दो स्मगलरों को गिरफ्तार किया है।