scriptभजन संध्या में गायकों ने बांधा समां | Overnight the audience was immersed in Bhaktiras. | Patrika News

भजन संध्या में गायकों ने बांधा समां

locationकरौलीPublished: Oct 15, 2019 11:59:44 am

Submitted by:

Jitendra

नादौती. श्रीकर्मावती जन्मधाम गढ़मोरा में शरद् पूर्णिमा महोत्सव पर रविवार रात भजन संध्या हुई, जिसमें गायक कलाकारों ने तड़के चार बजे तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। रातभर श्रोता भक्तिरस में डूबे रहे।

भजन संध्या में गायकों ने बांधा समां

,,नादौती. भजन संध्या में मौजूद लोग।

श्रोता हुए मुग्ध
नादौती. श्रीकर्मावती जन्मधाम गढ़मोरा में शरद् पूर्णिमा महोत्सव पर रविवार रात भजन संध्या हुई, जिसमें गायक कलाकारों ने तड़के चार बजे तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। रातभर श्रोता भक्तिरस में डूबे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगोपाल जी मंदिर के महंत अरूणदास, जिला प्रमुख अभय कुमार मीना, कर्मावती जन्मधाम महासभा के अध्यक्ष सुनील सैन, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष किरोडीलाल बरदाला आदि ने मंत्रोच्चारण के बीच गणेशजी व नारायणी माता की पूजा कराई।
भजन संख्या में जयपुर के राजेश दीवाना ने विध्न विनाशक हे गोरा प्यारे, है सारी दुनिया के रखवाले.. की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृष्णा सर्वेश की युगल जोड़ी ने नृत्य के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। मथुरा से आई करिश्मा सैन, आशा कुमावत जयपुर, कैलाश गोठडा, महेश श्रीमहावीर आदि भजन गायकों ने भी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। गायकों का राजस्थान केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मोरवाल, प्रवक्ता गौरव सैन, रमेश चंद सैन गंगापुर, बच्चू सैन नादौती, धनराज सेन अरनिया ने माला-साफा पहनाकर स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो