scriptऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम, 21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए | Oxygen Plant's magazine campaign, Rs 54.21 lakh collected in 21 days | Patrika News

ऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम, 21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए

locationकरौलीPublished: Jun 15, 2021 08:25:36 pm

Submitted by:

Surendra

ऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम, 21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए
लक्ष्य से सवा गुना अधिक धनराशि हुई संकलित
65 सिलेण्डर की क्षमता का लगेगा प्लांट
करौली. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के अन्तर्गत शहर के चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए शुरू की गई मुहिम में 54 लाख 21 हजार 500 रुपए की कुल राशि संकलित हुई है। अभियान के तहत धन संग्रह के अंतिम दिन कैलादेवी ट्रस्ट द्वारा 11 लाख रुपए की राशि का बड़ा सहयोग किया गया।

ऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम, 21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए

ऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम, 21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए

ऑक्सीजन प्लांट की पत्रिका मुहिम

21 दिन में एकत्र हुए 54.21 लाख रुपए

लक्ष्य से सवा गुना अधिक धनराशि हुई संकलित

65 सिलेण्डर की क्षमता का लगेगा प्लांट

करौली. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के अन्तर्गत शहर के चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए शुरू की गई मुहिम में 54 लाख 21 हजार 500 रुपए की कुल राशि संकलित हुई है। अभियान के तहत धन संग्रह के अंतिम दिन कैलादेवी ट्रस्ट द्वारा 11 लाख रुपए की राशि का बड़ा सहयोग किया गया।
इस अभियान के सूत्रधार सत्येन चतुर्वेदी ने बताया कि शहर चिकित्सालय में 15 घन मीटर यानी 65 सिलेण्डर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट को जनसहयोग से लगाने की मुहिम 25 मई से शुरू की गई थी। 40 लाख रुपए के लक्ष्य को लेकर शुरू किए गए इस अभियान में तीन सप्ताह में 54 लाख 21 हजार 500 रुपए की राशि एकत्र हुई जिसमें भारत विकास परिषद, कैलादेवी ट्रस्ट सहित 101 की सहभागिता रही है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से बचने वाली राशि का उपयोग भी करौली चिकित्सालय की चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में समिति के सदस्यों की सहमति से किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा भी की जाएगी। पहली प्राथमिकता ऑक्सीजन प्लांट लगाने की है।
इस अभियान के तहत सोमवार को धन संग्रह बंद करने से पहले भारत विकास परिषद ने 1 लाख 1 हजार की राशि का सहयोग किया तथा कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने भी सहयोग करने की सहमति दी थी।
ट्रस्ट की ओर से 11 लाख रुपए की राशि का चैक कैलादेवी ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी तथा राजपरिवार प्रमुख कृष्णचंद पाल ने समिति के सदस्यों को प्रदान किया। इस मौके पर कृष्णचंद पाल ने पत्रिका के अभियान और इसमें करौली के लोगों की बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए यह अच्छा प्रयास किया गया है। कैलादेवी ट्रस्ट ऐसे जनसेवा के कार्यो में पहले भी सहयोग करता रहा है और अभी भी इस मिशन में करौलीवासियों के साथ है। इस दौरान समिति की ओर से रामकुमार सिंह, देवीसिंह बदनपुरा, मदनमोहन पचौरी, तेजेन्द्र सिंह, राजूसिंह रामपुरा, सत्येन चतुर्वेदी तथा मनोज शर्मा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो