scriptपांच हजार के इनामी बदमाश अमृत ने किया समर्पण,पूर्व विधायक के आवास पर की थी फायरिंग | paanch hajaar ke inaamee badamaasharaan ne kiyaaprintan, poorv vidhaay | Patrika News

पांच हजार के इनामी बदमाश अमृत ने किया समर्पण,पूर्व विधायक के आवास पर की थी फायरिंग

locationकरौलीPublished: Jun 14, 2019 10:52:24 am

Submitted by:

vinod sharma

paanch hajaar ke inaamee badamaasharaan ne kiyaaprintan, poorv vidhaayak ke aavaas par kee phaayaring thee

paanch hajaar ke inaamee badamaasharaan ne kiyaaprintan, poorv vidhaay

पांच हजार के इनामी बदमाश अमृत ने किया समर्पण,पूर्व विधायक के आवास पर की थी फायरिंग

करौली. हिण्डौन सिटी की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव के आवास पर फायरिंग करने के मामले में चर्चित हुए पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश अमृत गुर्जर ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्म सम्र्पण कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि अमृत गुर्जर जिले के टॉप-१० वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। इस कारण पुलिस उसकी घेराबंदी कर लगातार दबाव बना रही थी। इसी से घबराकर अमृत ने आत्म सम्र्पण किया है। एसपी ने बताया कि इनामी बदमाश अमृतसिंह पुत्र किशन सिंह गुर्जर निवासी नथौलेकापुरा थाना सूरौठ हाल अग्रसेन विहार कॉलोनी हिण्डौन सिटी ने पूर्व विधायक के आवास पर फायरिंग की थी तथा बाद में पूर्व विधायक के आवास पर तैनात पलिस दल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। इसी प्रकार ६ लाख की फिरौती का मामला सहित विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है।
उच्च अधिकारी से जांच कराएंगे
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमृत ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि उसे कुछ मामलों में फंसाया गया है। इस कारण उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।अमृत ने बताया कि पूर्व विधायक व उसका घर पास में है, थोड़ी से जमीन को लेकर उनमें विवाद है। इस कारण झूठे मामलों में उसे फंसा दिया गया। उसने बताया कि दो बार पुलिस के समक्ष पेश होकर गिरफ्तारी दी थी, लेकिन पुलिस ने दोनों बाद उसके पास देशी कट्टा दिखाकर गिरफ्तारी की थी। इस कारण निष्पक्ष जांच के लिए एसपी के समक्ष आत्म सम्र्पण किया है।
करौली. हिण्डौन सिटी की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव के आवास पर फायरिंग करने के मामले में चर्चित हुए पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश अमृत गुर्जर ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्म सम्र्पण कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि अमृत गुर्जर जिले के टॉप-१० वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। इस कारण पुलिस उसकी घेराबंदी कर लगातार दबाव बना रही थी। इसी से घबराकर अमृत ने आत्म सम्र्पण किया है। एसपी ने बताया कि इनामी बदमाश अमृतसिंह पुत्र किशन सिंह गुर्जर निवासी नथौलेकापुरा थाना सूरौठ हाल अग्रसेन विहार कॉलोनी हिण्डौन सिटी ने पूर्व विधायक के आवास पर फायरिंग की थी तथा बाद में पूर्व विधायक के आवास पर तैनात पलिस दल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। इसी प्रकार ६ लाख की फिरौती का मामला सहित विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो