scriptपापा ने अस्पताल ले जाकर बताया ऐसे होता है रोगियों का उपचार | Papa told the hospital that this is how patients are treated | Patrika News
करौली

पापा ने अस्पताल ले जाकर बताया ऐसे होता है रोगियों का उपचार

Papa told the hospital that this is how patients are treated
बिटिया @work

करौलीSep 19, 2019 / 11:39 pm

Anil dattatrey

बिटिया @work

पापा ने अस्पताल ले जाकर बताया ऐसे होता है रोगियों का उपचार

राजस्थान पत्रिका की शुरू से सोच रही है कि बिटियाओं को कामकाज की दुनिया में आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी क्रम में 22 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय डॉटर्स डे पर बिटियाओं को माता-पिता के कामकाज को जानने समझने की मुहिम राजस्थान पत्रिका की ओर प्रति वर्ष ही आयोजित होती है।
इस बार पत्रिका अपने इस मिशन को पूरे एक सप्ताह चला रहा है। इसी क्रम में बिटिया अपने मम्मी पापा के साथ ऑफिस में आकर उनके रोजाना किए जाने वाले काम को देख
रही हैं और इससे अपने अनुभव भी ले रही हैं। उनको अहसास हो रहा है कि माता पिता अपने व्यवसाय, सर्विस या अन्य जिम्मेदारी का कैसे निवर्हन करते हैं। इसमें उनको कितनी चुनौती और परेशानियां हैं।
इसी क्रम में…..
ऑफिस- राजकीय चिकित्सालय, हिण्डौनसिटी।
बिटिया का नाम- आराध्या गुप्ता
पिता का नाम- डा. अजय गुप्ता

अनुभव- पापा के साथ चिकित्सालय जाकर रोगियों की जांच करने के उपकरणों को देखा। स्टेथस्कॉप से फेंफडे व दिल की धडक़न सुनी तथा बीपी इंस्ट्रूमेंट की जानकारी ली। रोगियों से बात करने का तौर तरीका भी जाना-आराध्या गुप्ता

Home / Karauli / पापा ने अस्पताल ले जाकर बताया ऐसे होता है रोगियों का उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो