करौली

जर्जर सड़कों से राहगीर परेशान

टोडाभीम . उपखंड क्षेत्र की खस्ताहाल सडकों से प्रशासन व विभागीय अधिकारी पूरी तरह बेखबर है, जिससे आए दिन ्रसड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने बाद भी सुध नहीं ली जा रही है।

करौलीAug 21, 2019 / 09:06 pm

Surendra

जर्जर सड़कों से राहगीर परेशान

टोडाभीम . उपखंड क्षेत्र की खस्ताहाल सडकों से प्रशासन व विभागीय अधिकारी पूरी तरह बेखबर है, जिससे आए दिन ्रसड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने बाद भी सुध नहीं ली जा रही है।
टोडाभीम, सांकरवाड़ा, गोपालपुरा, मान्नोज, सादपुरा, शहराकर, मांचडी, मंडेरु आदि की सड़कें जर्जर हालत में है। इनसे गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि ये सड़क मार्ग क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों को मुख्यालय से जोड़ते हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढ़े परेशानी का सबब बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी मरम्मत के नाम पर इन सड़कों पर पेचवर्क कराकर रह जाते हैं। पेचवर्क कुछ ही दिनों में उखड़ जाता है और सड़कें फिर जर्जर हो जाती है। टोडाभीम-गुढाचन्द्रजी व गोपालपुरा रोड व कस्बे से उपखंड कार्यालय के सड़क मार्ग पर दिन भर वाहन गुजरते रहते हैं।
परिवहन निगम की बसें भी इन मार्गों पर संचालित होती है। ग्रामीणों का कहना है मरम्मत की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों सहित उपखंड अधिकारी व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। लोग जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.