scriptपाटोरपोश घर में लगी आग, पट्टियां टूटी, भैंस झुलसी | Patarposh fire at home, pallets broken, buffalo bluffs | Patrika News

पाटोरपोश घर में लगी आग, पट्टियां टूटी, भैंस झुलसी

locationकरौलीPublished: Jul 03, 2019 07:34:03 pm

Submitted by:

vinod sharma

भैंसों को बाहर निकालते समय एक जना झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि विजयपुरा निवासी रमेश जाटव, पप्पू जाटव,भरत लाल जाटव, मुकेश जाटव, हंसराम जाटव सभी भाइयों की जाटव बस्ती में 9 गह दुप्पला पाटोर घर में चारा भरा हुुआ था

 Patarposh fire at home, pallets broken, buffalo bluffs

पाटोरपोश घर में लगी आग, पट्टियां टूटी, भैंस झुलसी


-आग हादसे से दो लाख का नुकसान
सूरौठ. समीपवर्ती विजयपुरा गांव की जाटव बस्ती में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से एक पाटोरपोश घर में आग लग गई। इससें उसमें रखा चारा व घरेलू समान जल कर नष्ट हो गया तथा एक भैंस व पाड़ी गंभीर रूप से झुलस गई। हिण्डौन नगर परिषद से आई फायर बिग्रेट व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग हादसे में करीब २ लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया है।भैंसों को बाहर निकालते समय एक जना झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि विजयपुरा निवासी रमेश जाटव, पप्पू जाटव,भरत लाल जाटव, मुकेश जाटव, हंसराम जाटव सभी भाइयों की जाटव बस्ती में 9 गह दुप्पला पाटोर घर में चारा भरा हुुआ था। साथ ही भैंस बंधी थी। पाटोर पोश में गेहूं की आठ बोरी भी रखी थी। दोपहर में अचानक पाटोर पोश में आग लग गई। धुएं के गुबार देख लोग कुछ समझते कि आग की लपटेंं प्रचंड हो गई। तपन से नौ गह पाटोरपोश की पट्टियां टूट गई। इस पर लोग पानी डाल कर आग कर काबू पाने में जुट गए। साथ ही पुलिस के जरिए हिण्डौन नगर परिषद से फायर ब्रिगेड़ मंगवाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पाटोर पोश में बंधी भैंस व पाड़े को बाहर निकालने के दौरान रमेश ने झुलस गया। सूरौठ थाना पुलिस ने मौके मुआयना कर नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों ने कलक्टर से अग्नि पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
संकरे रास्तों में फंसी दमकल-
हिण्डौनसिटी. आग हादसे की सूचना मिलते ही नगर परिषद से अग्निशमन दस्ता मौके के लिए रवाना हो गया। लंकिन गांव में रास्तों के संकरे होने से दमकल ऐन मौके तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे चालक कमलेश शर्मा, फायरमैन शिमला व शीला ने लम्बा पाइप जोड़ कर मौके तक पानी पहुंचा आग बुझाने का कार्य किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो