scriptराजस्थान के करौली में बोले लोग राष्ट्रवाद की हवा में दब जाएगा जाति का मुद्दा | People in Karauli of Rajasthan will be subjected to nationalism, caste | Patrika News

राजस्थान के करौली में बोले लोग राष्ट्रवाद की हवा में दब जाएगा जाति का मुद्दा

locationकरौलीPublished: Mar 17, 2019 09:30:19 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news

smb://192.168.21.100/daily/jpg/kl1803cb.jpg

राजस्थान के करौली में बोले लोग राष्ट्रवाद की हवा में दब जाएगा जाति का मुद्दा

राजस्थान के करौली में बोले लोग राष्ट्रवाद की हवा में दब जाएगा जाति का मुद्दा
करौली.लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए राजस्थान पत्रिका की संडे पॉलिटिकल क्लब के तहत रविवार को लोगों ने पत्रिका कार्यालय करौली व हिण्डौन सिटी में चर्चा की। इस दौरान कहा कि राष्ट्रवाद के आगे जाति का मुद्दा लोकसभा चुनाव में दब जाएगा। १९७१ की भारत-पाकिस्तान की जंग में भागीदारी निभाने वाले कर्नल कृपाल सिंह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सिर्फ राष्ट्रवाद का मुद्दा ही हावी रहेगा, उन्होंने बताया कि एयर स्ट्राइक से पहले विकास तथा रोजगार के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब राष्ट्रवाद ही आमजन का मुद्दा है। राजनीतिक विश्लेषक मदनमोहन स्वामी ने बताया कि जातिगत मुद्दा चुनाव में कतई नहीं रहेगा, सर्जीकल स्ट्राइक के बाद राष्ट्रवाद की हवा है। पूर्व अधिकारी सुशील भारद्वाज ने बताया कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में स्थानीय चुनाव में जातिगत फैक्टर हावि हो सकता है, लेकिन राष्ट्रीय चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे छाए रहेंगे। लोग देश की एकता और अखण्ड़ता को मजबूत चाहते हैं। समाजसेवी फूलचंद जाटव का कहना था कि यह सही है कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरी है, राष्ट्रवाद की लहर भी है। लेकिन जातिगत फैक्टर भी काम करेगा। बड़ी जातियों की उपेक्षा राजनीतिक दलों को भारी पड़ेगी। गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष हाकिम सिंह गुर्जर ने कहा कि विकास और जाति का असर चुनाव में देखने को मिलेगा। लोग विकास की बात भी करेंगे। जिसमें करौली की रेल को बंद कराने का मामला भी सामने रहेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह, अजय पाल ने राष्ट्रवाद की बात कही। उन्होंने कहा कि जाति का मुद्दा चुनाव में कमजोर साबित होगा।
महंगाई का असर भी नहीं
पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि महंगाई के मामले की चुनाव में चर्चा तक नहीं होगी। क्योंकि सभी तबके के लोग सर्जीकल स्ट्राइक व भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा कर रहे हैं। पूर्व अधिकारी राधेश्याम स्वर्णकार कहा कहना कि रेल परियोजना सहित अन्य विकास के मुद्दों पर लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करेंगे।
महंगाई का असर भी नहीं
पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि महंगाई के मामले की चुनाव में चर्चा तक नहीं होगी। क्योंकि सभी तबके के लोग सर्जीकल स्ट्राइक व भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा कर रहे हैं। पूर्व अधिकारी राधेश्याम स्वर्णकार कहा कहना कि रेल परियोजना सहित अन्य विकास के मुद्दों पर लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो