करौली

पौधे रोप सजाया शिक्षा की देवी सरस्वती का आंगन

Plant Transplanting decorated courtyard of goddess Saraswati of education. Plantation was done in the Government Higher Secondary School of Kheda -Jamalpur village in collaboration with Yuva Mandal .खेड़ा- जमालपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा मंडल के सहयोग से हुआ पौधारोपण

करौलीAug 01, 2020 / 09:31 am

Anil dattatrey

पौधे रोप सजाया शिक्षा की देवी सरस्वती का आंगन

हिण्डौनसिटी. समीप के खेड़ा जमालपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को युवा मंडल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में फूल, फल व छायादार व सजावटी किस्म के 50 से अधिक पौधे रोपे गए।

प्रधानाचार्या लकी शर्मा ने बताया कि भामाशाहों द्वारा उपलब्ध कराए पौधों को सुबह चारीदीवारी के सहारे रोपा गया। वही सजावटी पौधों को भवन के सामने प्रांगण में रोपा गया। रवि शुक्ला, राजकुमार चौधरी, देवेंद्र चौधरी, राजवीर जाट, पुष्पेंद्र जाट, मोनू, राहुल, सुरेंद्र सहित युवा मण्डल के अनेक सदस्यों ने पौधा रोपण किया। इस दौरान युवा मंडल सदस्यों व शिक्षकों ने पौधा रोपण करने व दूसरों के प्रेरित करने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालय में रोपे गए पौधों को सिंचाई व सारसंभाल की जिम्मेदारी ली।
वृद्धाश्रम में वरिष्ठ जनों ने रोपे पौधे
अग्रसेन कॉलेज के पास स्थित वृद्धाश्रम में गत दिवस संचालन समिति व वरिष्ठ जनों ने पौधे रोप।
पौधारोपण कार्यक्रम में आश्रम के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, प्रकाश चंद खेडिय़ा, कोषाध्यक्ष वृद्ध आश्रम व्यवस्थापक चंद्रशेखर मूडिया, राजू सैनी, संतोष बखतपुरा, ब्रह्मदेव समाज के प्रदेश प्रचार मंत्री जेपी शर्मा, ने चंदन के 21 पौधे रोपे। इसके अलावा नारियल के पौधे भी रोपे गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.