scriptजुनून के साथ जीत की तैयारी में जुटें खिलाड़ी | Players prepare for victory with passion | Patrika News

जुनून के साथ जीत की तैयारी में जुटें खिलाड़ी

locationकरौलीPublished: Oct 06, 2022 11:38:58 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Players prepare for victory with passion
ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में विजेता रही उपखंड की 6 टीमों का किया सम्मान

जुनून के साथ जीत की तैयारी में जुटें खिलाड़ी

जुनून के साथ जीत की तैयारी में जुटें खिलाड़ी

हिण्डौनसिटी.राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल विजेता रहीं हिण्डौन ब्लॉक टीमों का गुरुवार को झोरड़ा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीबीईओ कैलाशचंद मीणा ने जिला स्तर पर अव्वल रही ब्लाक की छह टीमों के खिलाडियों को सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य अतिथि सीबीईओ कैलाश चंद मीणा ने खिलाडियों के खेल कौशल की सराहना की। साथ ही खिलाडियों से जिला स्तर की भांति मैडल जीतने के लिए राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए एक जुनून के साथ तैयारी में जुटने को कहा। उन्होंने सीमित संसाधनों में भी निखर कर आई ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को जिला स्तर पर जीत के लिए शाबासी दी। एसीबीओ हरिओम शर्मा अध्यक्षता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य दयाल सिंह सोलंकी, आरपी कमल कांत शर्मा, ब्लॉक खेलकूद प्रभारी श्रीनिवास शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। ब्लाक प्रभारी राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतन पर हिण्डौन ब्लॉक की टीम को बड़े स्तर पर समारोह आयोजित कर सम्मान करने की बात कही। शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा एवं नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर गोल्ड मैडल विजेता महिला कबड्डी टीम ग्राम पंचायत चिनायटा, पुरुष कबड्डी टीम ग्राम पंचायत महुइब्राहिम पुर, हॉकी पुरुष टीम व महिला टीम सूरौठ, वॉलीबॉल पुरुष टीम रेवई और शूटिंग बॉल पुरुष टीम काचरौली के सभी 62 खिलाडिय़ों का तिलक लगाकर माला पहना व स्मृति चिह्न दे स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, बालकृष्ण, महिपाल, भगत सिंह, महेंद् शर्मा श्रीनिवास शर्मा, नरेंद्र शर्मा का भी सम्मान किया गया। ये टीमें 10 से 13 अक्टूबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो