scriptखिलाडिय़ों ने दिखाया खेल कौशल, अतिथि बोले बेहतर प्रदर्शन कर करें नाम रोशन | Players showed sports skills, guest speaks better, name illuminated | Patrika News

खिलाडिय़ों ने दिखाया खेल कौशल, अतिथि बोले बेहतर प्रदर्शन कर करें नाम रोशन

locationकरौलीPublished: Oct 08, 2018 12:00:48 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

खिलाडिय़ों ने दिखाया खेल कौशल, अतिथि बोले बेहतर प्रदर्शन कर करें नाम रोशन

करौली. यहां माथुर स्टेडियम में आयोजित 63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) चन्द्रकेत सिंहल थे, जबकि अध्यक्षता उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) राजाबाला यादव ने की। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मां जगदम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों से अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
सिंहल ने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों में अच्छा कॅरियर बनाया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहीं उपजिला शिक्षा अधिकारी यादव ने भी राज्य स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण में अच्छी मेहनत करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारायणलाल, बनवारीलाल शर्मा विशिष्ठ अतिथि थे। प्रतियोगिता संयोजक बाबूलाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जबकि मंच संचालन वेदरत्न जैमिनी ने किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र बाबा, फजले मोहम्मद, अब्दुल जब्बार, भावना टाक, निशा पचौरी, विनोद, मानसिंह मीना, ओमप्रकाश जाट, वेदरत्न जैमिनी, महेन्द्र गौतम, महेन्द्र शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, सागर आदि मौजूद थे।
यह रहे विजेता
संयोजक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग में 200 मीटर दौड़ में राउमावि क्यारदाखुर्द का राहुल बांसरे प्रथम, राउमावि करौली का राजवीर खटाना द्वितीय, 3000 मीटर में राउमावि खेड़लीगुर्जर का लवकुश प्रथम, राउमावि बांजना खुर्द का पंकज सोड़वाल द्वितीय, ऊंचीकूद में राउमावि तेसगांव का मनोज गुर्जर प्रथम, लम्बीकूद में राउमावि करौली का राजवीर खटाना प्रथम, त्रिकूद में राउमावि करौली का राजवीर खटाना प्रथम, गोला फेंक में आदर्श विकास उमावि घाटरा शेरपुर का सुखवेन्द्र गुर्जर अव्वल रहा।
इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग की 3 हजार मीटर दौड़ में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की अवनेशकुमारी प्रथम, तश्तरी फेंक में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की प्रीतिराज प्रथम, 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की बबीता, आशा, विनीता, सुभद्रा प्रथम पर रहीं।
डॉ. शिवेन्द्र दुबे एवं महेन्द्र गोतम ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में चन्द्रा सीसै स्कूल हिण्डौन का आकाश प्रथम, 3000 दौड़ में राउमावि श्रीमहावीरजी का कपूरसिंह प्रथम, ऊंचीकूद में मां कैलादेवी उमावि कैलादेवी का कमलेश मीना प्रथम, त्रिकूद में राउमावि महूइब्राहिमपुर का धारासिंह प्रथम, गोला फेंक में मां दुर्गा उमावि महमदपुर का पंकज सिंह प्रथम रहा।
17 वर्ष छात्रा वर्ग में 3 हजार मीटर दौड़ में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की अंकिता कुमारी प्रथम, त्रिकूद में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की प्रियंका कुमारी प्रथम, तश्तरी फेंक में राउमावि मेढ़ेकापुरा की मनीषा प्रथम, 4 गुना 100 मीटर रिले में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन की पायल, प्रियंका, वीकेश एवं अंकिता अव्वल रहीं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के 19 वर्ष में चैम्पियनशिप छात्र वर्ग में राउमावि करौली तथा छात्रा वर्ग में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन के नाम रही, जबकि 17 वर्ष छात्र वर्ग में महमदपुर तथा छात्रा वर्ग में देवनारायण बालिका उमावि देवलेन ने बाजी मारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो