scriptशिवालय में लिया गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प | Pledged to clean village in Shiva temple | Patrika News

शिवालय में लिया गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प

locationकरौलीPublished: Feb 23, 2020 11:32:54 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Pledged to clean village in Shiva templeस्वर्णिम भारत महाअभियान

शिवालय में लिया गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प

शिवालय में लिया गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प

ढिंढोरा(हिण्डौनसिटी). चौबीसा क्षेत्र के ढिंढोरा गांव मेंं राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के तहत स्वच्छता का संकल्प लिया। महाशिवरात्रि पर गांव में दो स्थानों पर हुए कार्यक्रम में ग्र्रामीणों ने गांव को स्वच्छता से सुन्र बनाने की शपथ ली।
गांव की मीठी पट्टी स्थिति शिवालय के प्रांगण में महिला-पुरुष भगवान शिव की पूजा के बाद मंदिर के प्रांगण में एकत्र हुए। जहां ग्रामीण रामरूप डागुर ने शिवभक्तों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। ग्रामीणों पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इसी प्रकार गांव के आम चौक बाजार में डॉ अशोक जाट ने लोगों को स्वच्छता से रहने व ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। लोगों ने एक वर्ष में 70 घंटे देश के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया।

-आइए लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ-

* मैं अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा / करूंगी।
*मैं अपने देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूंगा /रखूंगी ।

*मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करुंगा / करूंगी ।

*मैं जाति और धर्म के ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूंगा/ रखूंगी।
* मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं/ करती हूं।

* मैं अपने गांव /शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करुंगा/ करूंगी।
* मै पॉलिथीन का उपयोग नहीं करुंगा/ करुंगी तथा दूसरों को भी पॉलिथीन त्यागने को प्रेरित करुंगा/ करुंगी।

जय हिंद।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो