scriptपैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल | Police blushed after seeing blisters in feet | Patrika News

पैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल

locationकरौलीPublished: Apr 07, 2020 11:21:32 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Police blushed after seeing blisters in feet-जिला सीमा तक छुड़वाए 16 मजदूर -लॉकडाउन में रोजगार बंद हुआ तो गुजरात से पैदल पलायान कर उत्तरप्रदेश लौट रहे थे कामगार कोरोना कर्मवीर – राहगीरों की मददगार बनी पुलिस

पैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल,पैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल

पैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल,पैरों में छाले देख पुलिस का पसीजा दिल

हिण्डौनसिटी. देश मे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने वाली पुलिस का मानवीय रूप भी देखने को मिल रहा है। गुजरात के अहमदाबाद से 800 किलोमीटर पैदल चलकर हिण्डौनसिटी पहुंचे मजूदर युवकों के पैरों में छाले देख पुलिस का कठोर दिल भी पिघल गया। चार दिन और तीन रात तक लगातार पैदल चलने के बाद मंगलवार दोपहर युवकों का जत्था शहर के बयाना मोड़ पर पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के दौरान युवकोंं के पैरों में पड़े छालों को देख पुलिस के जवान द्रवित हो गए। सूचना पर कोतवाली थानाप्रभारी परभाती लाल भी मय जाप्ता के मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने पिकअप गाड़ी बुलवा कर युवकों के करौली-भरतपुर जिला सीमा तक पहुंचाया। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली व लखनीपुर निवासी 16 युवक गुजरात के अहमदाबाद जिले के अंबिका नगर में मेहनत मजदूरी करते थे। लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद होने के बाद हुए आर्थिक संकट से सभी परेशान थे। ट्रेन और परिवहन साधनों का संचालन बंद होने की वजह से उन्होंने पैदल ही घर वापस लौटने का फैसला किया। रास्ते में भी कोई साधन नहीं मिलने से जंगल के रास्ते पैदल अहमदाबाद से हिण्डौन तक पहुंच गए।जहां से हैडकांस्टेबल हरिओम व अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी युवकों को पिकअप गाड़ी से जिला सीमा तक पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो