scriptपुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें | Patrika News

पुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें

locationकरौलीPublished: Apr 15, 2021 08:15:48 pm

Submitted by:

Surendra

पुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें
सरकार के आदेश पर अग्रिम किया अमलकरौली। राज्यसरकार द्वारा 16 अप्रेल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाने के दिए आदेश पर अमल करौली पुलिस ने एक दिन पहले गुरुवार को ही कर डाला। पुलिस कर्मियों के यकायक शाम 5 बजे आकर बाजार बंद कराने से दुकानदार सकते में आ गए और कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा पसर गया।

पुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें

पुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें

पुलिस ने एक दिन पहले ही 5 बजे बंद करा दी दुकानें

सरकार के आदेश पर अग्रिम किया अमल
करौली। राज्यसरकार द्वारा 16 अप्रेल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाने के दिए आदेश पर अमल करौली पुलिस ने एक दिन पहले गुरुवार को ही कर डाला। पुलिस कर्मियों के यकायक शाम 5 बजे आकर बाजार बंद कराने से दुकानदार सकते में आ गए और कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा पसर गया।
चूङ्क्षक सरकार के आदेश 16 अप्रेल से शाम 5 बजे बाद दुकानें बंद कर देने के थे। इस लिहाज से दुकानदार सामान्य दिनों की तरह दुकान खोले हुए थे। बाजार में सावे की खासी चहल पहल भी थी। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी बाजार में डंडा घुमाते हुए निकले और दुकानेें बंद कर देने को कहा। कुछ ही देर में शहर की दुकानें बंद हुई और बाजार में सन्नाटा छा गया।
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने आदेशों का हवाला देते हुए एतराज भी जताया तो उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से आज से ही शाम 6 बजे से कफ्र्यू लागू कर देने का संदेश आया है। हालांकि पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने ऐसे किसी आदेश आने की पुष्टि नहीं की। थानाधिकारी रामेश्वर मीणा ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई। जबकि उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक16 अप्रेल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि क्फ्र्यू प्रभावी रहेगा। गुरुवार को बंद कराने जैसे आदेश नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो