scriptकोरोना की जंग में जनता की मददगार बनी पुलिस | Police helped the public in the battle of Corona | Patrika News

कोरोना की जंग में जनता की मददगार बनी पुलिस

locationकरौलीPublished: Apr 07, 2020 11:34:09 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Police helped the public in the battle of Coronaकोरोना की जंग में जनता की मददगार बनी पुलिस कोरोना वारियर्स: द रियल हीरोज कोरोना के कर्मवीर

कोरोना के कर्मवीर: कोरोना की जंग में जनता की मददगार बनी पुलिस

कोरोना की जंग में जनता की मददगार बनी पुलिस

हिण्डौनसिटी.वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या, जब राह में बिखरे शूल ना हों, वो नाविक नाव चपलता क्या, जब धाराएं प्रतिकूल ना हों।वाकई मुश्किलों से लडऩे की जिद हो और माद्दा भी, तो मसीहा भी मिलते है। लोग कोरोना से जंग छेड़ चुके हैं। ऐसे लोगों के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं, हमारे पुलिसकर्मी। कोरोना के संक्रमण काल में अपनों से दूर दूसरे शहर में औरों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने पर अडिग़ हैं, जिन्हें हम कोरोना वरियर्स: द रियल हीरोज का नाम दे रहे हैं। ये कर्मवीर अपने कर्म क्षेत्र में तैनात रह सुरक्षा और शांति व्यवस्था का कर्तव्य निभा रहे हैं। साथ ही संकट के दौर में मानव सेवा के जज्बे से आमजन के मददगार बन रहे हैं।दर्द और व्यथा के इस दौर में कहानियां आह की ज्यादा है, लेकिन वाह के अफसाने भी लिखे जा रहे हैं। आह से वाह तक की यह दास्तान आपके दिल और रूह को थोड़ा आराम देगी जरूर। हरेक दास्तान दिल्ली-मुम्बई या जयपुर जैसे महानगरों से शुरु हो, यह जरुरी तो नहीं। ये कहानी है हिण्डौन शहर की, जहां लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों का जुनून देखते ही बनता है। जिले के पुलिस कप्तान अनिल बेनीवाल के मार्गदर्शन और डीएसपी श्योराजमल मीना के निर्देशन में थाना प्रभारियों से लेकर कांस्टेबल तक लोगों की मदद में जुटे हैं। मदद चाहे खान-पान से संबधित हो या फिर सुरक्षा इंतजामों को लेकर। हर चुनौती को ये पुलिसकर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में ले रहें हैं।कोरोना से योद्धा की तरह लड़ रहे पुलिसकर्मी कोरोना के डर से सूने हुए शहर की सडक़ों पर योद्धा की तरह मुस्तैद पुलिसकर्मी खुद के जीवन की परवाह न करते हुए भी लॉक डाउन में घूमते लोगों को रोकने व हाथ जोड़ कर सुरक्षित भविष्य के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने की सीख दे रहे हैं। साथ ही जरूरत पडऩे पर सख्त कदम उठाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों के हाथ में डंडा अक्सर लोगों को अखरता है, लेकिन इन दिनों पुलिसकर्मी जिस तरह से काम कर रहे हैं, लोग मुग्ध कंठ से उनकी सराहना भी कर रहे हैं। जरुरतमंदों को भोजन व मास्क वितरण में भी आगे पुलिसपुलिस शहरवासियों की सुरक्षा से लेकर जरुरतमंद लोगोंं को भोजन सामग्री पहुंचाने के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरण भी कर रही है।नई मंडी थानाप्रभारी रामरूप मीना व कोतवाली थानाप्रभारी परभाती लाल एवं यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भामाशाहों के सहयोग से अपनी टीम के साथ जरुरतमंदो को भोजन सामग्री व मास्क वितरण करवा रहे हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों के भोजन के लिए सदर थानाप्रभारी विजय सिंह छोंकर ने ने बेहतर इंतजाम किए हैं।सर्किल के प्रभारी के तौर पर डीएसपी श्योराजमल मीना समय-समय पर गश्त कर पुलिस द्वारा किए जा रहे सुरक्षा व सेवा कार्यों पर उनकी हौंसला आफजाई कर रहें हैं। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अपने घर की चिंता नहीं करके इस संकट के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ही जोर दे रही है।घरों में बंद लोगों की सुरक्षा के लिए योद्धा की तरह डटी पुलिस के इस जज्बे को हिण्डौन शहर के सवा लाख लोग सलाम करते हैं।फैक्ट फाइल–45 प्वाइंट बनाए हैं कोतवाली व नई मंडी थाना क्षेत्र में।-24 घंटे गश्त में लगे हैं दो पुलिस निरीक्षक, यातायात प्रभारी, चार एएसआई।-20 हैडकांस्टेबल व 81 कांस्टेबल तैनात है ड्यूटी पर।-66 होमगार्ड के जवान भी दिखा रहे मुस्तैदी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो