script

पुलिस अफसर राजेन्द्र को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

locationकरौलीPublished: Jan 25, 2021 08:11:44 pm

पुलिस अफसर राजेन्द्र को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानितजाखौदा गांव के है मूल निवासीकरौली. जिले में सपोटरा उपखण्ड के जाखौदा गांव से निकले पुलिस अधिकारी राजेन्द्र मीणा ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से देश भर में नाम रोशन किया है। मीणा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। राजेन्द्र मीणा वर्तमान में नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं।

पुलिस अफसर राजेन्द्र को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

पुलिस अफसर राजेन्द्र को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

पुलिस अफसर राजेन्द्र को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
जाखौदा गांव के है मूल निवासी
करौली. जिले में सपोटरा उपखण्ड के जाखौदा गांव से निकले पुलिस अधिकारी राजेन्द्र मीणा ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से देश भर में नाम रोशन किया है। मीणा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। राजेन्द्र मीणा वर्तमान में नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं।
लगभग 21 वर्ष की पुलिस सेवा अवधि में उनकी बहादुरी, कर्तव्य परायणता के साथ अनेक उपलब्धि अर्जित करने पर यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। राजेन्द्र मीणा ने पुलिस सेवा में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं देते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान आतंककारी संगठनों के अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी के मामलों के पर्दाफाश, अवैध हथियारों की धरपकड़ जैसे उल्लेखनीय कार्य तो किए ही इसके अलावा कोविड की महामारी में भी उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवाएं दी।

ट्रेंडिंग वीडियो