scriptराज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग,पुलिस ने किया इनकार | Police on the complaint seeks exploration of unknown people | Patrika News

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग,पुलिस ने किया इनकार

locationकरौलीPublished: Sep 18, 2018 10:35:54 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

Police on the complaint seeks exploration of unknown people

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग,पुलिस ने किया इनकार

करौली. राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीना के काफिले पर मंगलवार दोपहर में सपोटरा के कुशालसिंह के पास फायरिंग का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गंगापुर सिटी में २२ सितम्बर की जनसभा के प्रचार के लिए मंगलवार को सपोटरा क्षेत्र में डॉ. मीना दौरे पर थे। आरोप है कि इस दौरान कुशाल सिंह के पास काले रंग की गाड़ी में सवार अज्ञातजनों ने काफिले पर फायरिंग कर दी। हालांकि बंदूक की गोली किसी वाहन में नहीं लगी।
कार्यकर्ताओं के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। इससे डॉ. मीना के काफिले में अफरा-तफरी मच गई। खुद डॉ. मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को मामले की जानकारी दी। साथ ही दो-तीन संदिग्ध युवाओं के नाम भी पुलिस अधिकारियों को बताए। सपोटरा, कुडग़ांव के थानाधिकारी तथा कैलादेवी के पुलिस उपअधीक्षक फूलचंद मीना इलाके में पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद इलाके में नाकेबंदी कराई गई। पुलिस अभी अज्ञातजनों को चिन्हित नहीं कर पाई है। वैसे बताया गया है कि किसी महिला ने दो जनों को संदिग्ध बताते हुए उनके नाम बताए हैं। इधर सांसद डॉ मीना ने कहा कि वे समाजकंटकों की हरकतों से डऱने वाले नहीं है।
नहीं मिले कारतूस
मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल कुशालसिंह के पास का मौका-मुआयना किया गया। सभी तथ्यों को ध्यान में रख संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले। मौके से कारतूस भी पुलिस को नहीं मिले हैं। फूलचंद मीना पुलिस उपअधीक्षक कैलादेवी
रैली के लिए सम्पर्क
नादौती. राज्य सभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीना अमित शाह की रैली के लिए धुंधीराम धडांगा के नेतृत्व में दलपुरा, जीतकीपुर, लोदा, हरलोदा, पालडी आदि गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटे। सांसद के प्रवक्ता धुंधीराम ने बताया कि मीना ने रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। इस मौके पर पूर्व सरपंच कमलराम मीना रायसना, मीना महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहरसिंह सलावद, अमरपाल मीना, लोकेश टोडाभीम, हरिचरण गांवड़ी, राजेश नांगल, भरतलाल बौंल मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो