करौली

पुलिस ने शहीदों को किया याद

करौली. स्थानीय पुलिस लाइन में सोमवार को (Police remembers martyrs) शहीद दिवस मनाया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने पुलिस शहीद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

करौलीOct 21, 2019 / 11:52 am

vinod sharma

पुलिस ने शहीदों को किया याद,पुलिस ने शहीदों को किया याद,पुलिस ने शहीदों को किया याद,पुलिस ने शहीदों को किया याद

करौली. स्थानीय पुलिस लाइन में सोमवार को (Police remembers martyrs) शहीद दिवस मनाया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने पुलिस शहीद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेने को कहा। इससे पहले जिला पुलिस ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए। पुलिसकर्मियों ने एसपी को गार्ड ऑफ आनर दिया। एसपी ने शहीदों के नाम पढ़कर सुनाए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह, पुलिस उपअधीक्षक बाबूलाल मीना व अन्य मौजूद थे।

नशे में उत्पात मचाते १७ गिरफ्तार, चार बाइक जबत
हिण्डौनसिटी. शहर के नई मंडी व सदर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर नशे में उत्पात मचाते हुए १७ जनों को गिरफ्तार कर चार बाइकों को जब्त किया है। सदर थाना पुलिस के अनुसार आरोपी पोंछड़ी निवासी मंगतेश सेंगरपुरा निवासी भाईराम, बाढ निवासी विजेन्द्र उर्फ फौजी, सबलगढ़ निवासी संजय धोबी, काजीपाड़ा निवासी जाकिर खान, खरेटा निवासी राजकुमार उर्फ राजू, वकील, रेवई निवासी सुनील, गढ़ी पट्टी निवासी कलुआराम को करसौली मोड़ व खरेटा के पास नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार कर दो बाइकों को जब्त किया है। इसी प्रकार नई मंडी पुलिस ने मंडावरा निवासी दीपचंद, सुरेश कुमार व केशवसिंह, कुम्हेर निवासी बॉबी नाई, वर्धमान नगर निवासी मुकेश कुमार, जाट की सराय निवासी नरेन्द्र सिंह, अलवर के खानपुर जाट निवासी प्रमोद कुमार, ब्रम्हपुरी निवासी योगेश कुमार, को महवा रोड़ पर नशे में उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार कर दो बाइकों को जब्त किया है।

Home / Karauli / पुलिस ने शहीदों को किया याद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.