scriptशिविर में सुनी समस्याएं | Problems heard in camp | Patrika News

शिविर में सुनी समस्याएं

locationकरौलीPublished: Sep 27, 2019 08:50:37 pm

Submitted by:

Surendra

नादौती. ग्राम पंचायत सलावद में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का उद्घाटन सरपंच विजय सिंह जनकावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में सुनी समस्याएं

शिविर में सुनी समस्याएं

नादौती. ग्राम पंचायत सलावद में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का उद्घाटन सरपंच विजय सिंह जनकावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

सरपंच जनकावत ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान गांव के रूप सिंह मीना, कन्हैया धोबी, रतीराम मीना, शिव सिंह मीना, धारा सिंह, शिवचरण मीना आदि किसानों ने बारिश से खराब हुई फसलों के बारे में बता मुआवजे की मांग की। सहायक शिविर प्रभारी मुकेश मीना ने शिविर में होने वाले कार्यों वृद्धावस्था, विधवा, निशक्तजन पेंशन, रोजगार आदि से सम्बन्धित आवेदनों तैयार कराया।
शिविर में ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह गुर्जर, कनिष्ट सहायक अनुजा शर्मा ने महिला शक्ति समूह के गठन की प्रक्रिया बताई। शिविर में प्लास्टिक उपयोग के दुष्प्रभाव बताकर इसकी रोकथाम पर जोर दिया। ग्राम विकास अधिकारी जगदीश ङ्क्षसह राजपूत, शिमला मीना ने पंचायत के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में हल्कापटवारी चरण सिंह मीना, नवनियुक्त पटवारी गुमान सिंह जाटव, रोजगार सहायक केशव ङ्क्षसह राजपूत आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो