प्यारेलाल बने विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष
करौली. जाटव-बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के रविवार को यहां हुए चुनाव में सेवानिवृत सहायक निदेशक अभियोजक प्यारेलाल सर्वसम्मिति से अध्यक्ष चुने गए।

करौली. जाटव-बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के रविवार को यहां हुए चुनाव में सेवानिवृत सहायक निदेशक अभियोजक प्यारेलाल सर्वसम्मिति से अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया।
कार्यकारिणी में प्रभू महू, हंसराज, रामखिलाड़ी पूर्व सरपंच, दयाराम, अमरचन्द, प्रकाश व्याख्याता, शिवसिंह को उपाध्यक्ष, रामगिलास जाटव व्याख्याता को महामंत्री, दुर्गालाल को कोषाध्यक्ष, केदार, दौलत, गजानन्द, विश्वदीप चौधरी को कार्यालय मंत्री बनाया गया। इसी प्रकार पूर्व पार्षद विजय जाटव को मीडिया प्रभारी, सुरेशचन्द को प्रवक्ता, सियाराम को स्वास्थ्य मंत्री, रामरज, रमेश, पदम, जमनालाल, मोहरसिंह को संगठन मंत्री बनाया गया।
इस मौके पर संरक्षक हट्टीराम, जगनलाल, सामन्ताराम सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष प्यारेलाल ने जाटव बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी विवाह सम्मेलन 7 मई (बुद्ध पूर्णिमा) पर करने का निर्णय किया गया। सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन 10 मार्च से 15 अप्रेल तक समिति के सुभाष नगर कार्यालय में किए जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज