रेल मंत्री नेे 108 परिक्रमा लगा किए चांदनपुर वाले भगवान महावीरजी के दर्शन
Railway Minister 108 circumambulation darshan Lord Mahavirji of Chandpurसपरिवार श्रीमहावीरजी के दर्शन करने आए रेलमंत्री पीयूष गोयल

श्रीमहावीरजी/ हिण्डौनसिटी.
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के मंदिर की चौखट पर मत्था टेककर ढोक लगाई। साथ ही मूलनायक भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष पूजा कर 108 परिक्रमा भी लगाई। सपरिवार आए केंद्रीय मंत्री गोयल को मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई।
दिल्ली-अहमदाबाद रेलमार्ग पर राजस्थान के ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड के विद्युतीकरण रेल लाइन का लोकार्पण कर घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद महुआ-हिण्डौन के रास्ते शाम 6 बजे अहिंसा नगरी श्रीमहावीरजी पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सर्वप्रथम जिनेन्द्र के दरबार में ढोक लगाई। रेल मंत्री प्रति वर्ष भगवान जिनेन्द्र दर्शनार्थ आते हैं। विगत 20 वर्ष से वे अपनी मां चंद्रकांता गोयल के साथ चांदनपुर वाले भगवान महावीर के दरबार में ढोक लगाने आते हैं। गोयल बतौर रेल मंंत्री चौथी बार श्रीमहावीरजी आए हैं।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमिकुमार पाटनी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेश भंडारी, रेलवे कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा, सीनियर डीसीएम अजयपाल सिंह, तहसीलदार रामकरण मीना, पटवारी वीरेंद्र, स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज