scriptरेलमंंत्री के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया रेलवे स्टेशन | Railway station decorated like a bride on arrival of the railway minis | Patrika News
करौली

रेलमंंत्री के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया रेलवे स्टेशन

Railway station decorated like a bride on arrival of the railway ministerकोने-कोने से हुई सफाई, दिन भर जुटे रहे कर्मचारी
 

करौलीNov 29, 2020 / 11:37 pm

Anil dattatrey

 रेलमंंत्री के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया रेलवे स्टेशन

रेलमंंत्री के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया रेलवे स्टेशन

पटोंदा./हिण्डौनसिटी.अहिंसा नगरी में भगवान जिनेंद्र के दर्शन के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल के रविवार को निरीक्षण के लिए श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर दुल्हन की तरह संवारा गया। निरीक्षक में कहीं गंदगी के दिखाई न दे इसके लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर परिसर में कोने-कोने की सफाई की। हालांकि रेल मंत्री का निरीक्षण कार्यक्रम रात आठ बजे था, लेकिन रेलकर्मी रेलवे स्टेशन को संवारने में दिन भर जुटे रहे। डीआरएम सहित कोटा रेल मंडल के सभी विभागों के अधिकारी भी स्टेशन पर डेरा जमाए रहे। जो संबंधित विभागों कार्यालयों व कार्यप्रदर्शन का पयेवक्षण करते रहे। निरीक्षण के लिए स्टेशन पर साफ सफाई, लाइट डेकोरेशन, विभिन्न प्रकार के नए बोर्ड लगाए गए। साथ ही कई दौरों में सफाई की गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर केंटीन शुरू कर दी गई। नलों में टोंटी लगा दी गई, कक्षों में पुराना फर्नीचर बदलकर नया रखा गया। वहीं माह से बन्द यात्रियों की कोरोान स्क्रीनिंग फिर से शुरू कर दी गई है। सभी अधिकारी, कर्मचारी मास्क एवं ड्रेस कोड में नजर आए।

Home / Karauli / रेलमंंत्री के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया रेलवे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो