scriptसूर्य के टांट पर रहने तक जोर की गर्मी पड़ी, मौसम ने फिर खाया अचानक पलटा, आई बारिश-गिरे ओले और तरबतर हुए गांव-कस्बे | Rain In Rajasthan - Latest Hindi News, Photos and information on Rain | Patrika News
करौली

सूर्य के टांट पर रहने तक जोर की गर्मी पड़ी, मौसम ने फिर खाया अचानक पलटा, आई बारिश-गिरे ओले और तरबतर हुए गांव-कस्बे

तेल धूल भरी हवाएं चलने के साथ बारिश हुई और राजस्थान में कई जगह ओले गिरे, अंधड़ से नुकसान भी हुआ…

करौलीJun 10, 2018 / 09:44 pm

Vijay ram

जहां गर्मी थी, वहां मौसम ने अचानक पलटा खाया, तेज हवाएं चलने के साथ बूंदें गिरीं; बिजली कड़की

जहां गर्मी थी, वहां मौसम ने अचानक पलटा खाया, तेज हवाएं चलने के साथ बूंदें गिरीं; बिजली कड़की

करौली.
राजस्थान आज हुई झमाझम बारिश से आमजन को बड़ी राहत पहुंची। करौली, हिंडौन सिटी सहित कई शहर व गांवों में लोगों के चेहरे खिल गए।

हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर हादसे भी हुए। टोडाभीम क्षेत्र में ओले भी गिरे। बीती रात यहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश होती रही। देर रात तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। बारिश से पहले चले तेज अंधड़ से बिजली गुल हो गई। करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को परेशानी हुई।
बरसे मेघ, गिरे ओले
नादौती. उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के अधिकांश गांवों में शनिवार को दूसरे दिन भी जमकर बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर चने-मटर के आकार के ओले भी गिरे।शाम को एक घंटे तक बारिश हुई। कस्बा शहर, सोप, बागौर, बरदाला, बाडा, सावटा, कैमरी, तेसगांव सहित अधिकांश गांवों में भी बारिश हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश के साथ ओले
टोडाभीम. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के कारण गली मोहल्लों में पानी भर गया। ओले गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के कारण कई जगह कीचड़ भी हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से पहले तेज हवा चलने से टीन-टप्पर उड़ गए। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत समिति आवासों के सामने बारिश का पानी भर गया।
पेड़ गिरने से रास्ते हुए अवरुद्ध
हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में शनिवार शाम आए तेज अंधड़ से उपखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ते अवरूद्ध हो गए। अंधड़ से विद्युत सप्लाई भी प्रभावित हुई। शनिवार को शाम करीब 6 बजे बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से मौसम तपन और उमस भरा बना हुआ था। शाम को बदले मिजाज के चलते धूल भरी आंधियां चलने लगी।
कुछ ही देर बाद धूल भरी आंधियों ने तेज अंधड़ का रूप ले लिया। करीब आधा घंटे तक आए तेज अंधड़ से घर-दुकान धूल धुसरित हो गए। इसके साथ ही गांवों में कई जगह पेड़ टूटकर आम रास्ते पर गिर गए, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया। तेज अंधड़ से कई गांवों में बिजली लाइन टूट जाने से विद्युत सप्लाई बंद करनी पड़ी। हिण्डौन-सिकरौदा मार्ग पर बाईपास के समीप एक बड़ा पेड़ अंधड़ से टूटकर गिर पड़ा, जिससे सिकरौदा, बरगमां सहित कई गांवों का रास्ता अवरूद्ध हो गया।
राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को पास के खेतों में होकर जाना पड़ा, जबकि चारपहिया वाहन अन्य दूसरे रास्तों से गंतव्य तक पहुंच सके। बिजली निगम के एईएन डीके गर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अंधड़ से कई जगह बिजली लाइन टूट गई और खंभे तिरछे हो गए। ऐसे में निगम को बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। लाइनों व खंभों की मरम्मत के बाद ही गांवों में बिजली सप्लाई सुचारू हो सकी।
इसके साथ उपखंड मुख्यालय पर भी अंधड़ और बारिश से बिजली सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ा गई। शाम ६ बजे बंद हुई बिजली सप्लाई को देर रात सुचारू किया जा सका। बिजली के अभाव में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अंधड़ से कई जगह टीन-टप्पर एवं छप्परपोश उड़ गए। इससे लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ा है।

Hindi News / Karauli / सूर्य के टांट पर रहने तक जोर की गर्मी पड़ी, मौसम ने फिर खाया अचानक पलटा, आई बारिश-गिरे ओले और तरबतर हुए गांव-कस्बे

ट्रेंडिंग वीडियो