इस शहर की तंग गलियों में होने वाले आगजनी के हादसों को रोकने में सरकार कब कामयाब होगी?
ज्यादातर आबादी शहर के संकरे हिस्से में हिस्से में बसी है। आबादी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए शहर में बेहद संकरे रास्ते हैं...

करौली.
शहर की तंग गलियों में होने वाले आगजनी के हादसों को रोकने के लिए नगरपरिषद का दावा है कि वह जल्द ही इसमें कामयाब होगी। शहर की बसावट और बेहद छोटी गलियों में हादसों पर काबू पाने के लिए नगरपरिषद यहां बाइक दमकल मंगाने पर विचार कर रही है।
इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। बेहद संकरे रास्तों में प्रवेश के लिए नगरपरिषद पांच बाइक दमकल मंगाएगी। यदि छोटी गलियों में भी कोई आगजनी की घटना हो तो उस पर तुरंत काबू पाया जा सके।
नगरपरिषद तैयार कर रही खाका
यों तो किसी भी स्थान पर आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल को घटनास्थल पर रवाना किया जाता है, लेकिन यदि नगरपरिषद प्रशासन को शहर में आग की सूचना मिलती है तो वह अब तक छोटी गाड़ी को वहां भेजता है, जिससे छोटी गलियों में वह सहज रूप से पहुंच सके, लेकिन अब बाइक दमकल आने के बाद शहर में सबसे पहले बाइक को भेजा जाएगा, जिससे बाइक कम समय में घटनास्थल तक पहुंचकर आग पर काबू पाकर जनहानि और धन हानि को रोक सके। इन बाइक पर फायर फाइट किट लगी होगी, जो आगजनी की घटना पर काबू पाएगी। साथ ही अन्य छोटे उपकरण भी बाइक दमकल पर होंगे।
ज्यादातर आबादी संकरे हिस्से में
शहर की ज्यादातर आबादी शहर के संकरे हिस्से में हिस्से में बसी है। आबादी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए शहर में बेहद संकरे रास्ते हैं। कई जगह तो महज तीन से चार फीट के रास्ते ही हैं। ऐसे में यहां अग्निशमन का पहुंचना संभव नहीं हो पाता। यदि ऐसे स्थानों पर आगजनी की घटना होती है तो नगरपरिषद प्रशासन खड़ा रह जाता है। इसका समाधान अब नगरपरिषद ने बाइक दमकल के रूप में खोजा है। बेहद छोटे रास्तों के लिए परिषद बाइक पर लगे दमकल सिस्टम से आग पर काबू पाएगी।
भोपाल से आएंगी बाइक दमकल
नगरपरिषद प्रशासन का कहना है कि बाइक दमकल के संबंध में जानकारी जुटाई गई है। तंग गलियों के लिए बनने वाली बाइक दमकल का प्रोडक्शन मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में होता है। इसके लिए वहां बातचीत भी की गई है। करौली शहर के लिए पांच बाइकों की व्यवस्था की जा रही है। अब तक बाइक दमकलों की व्यवस्था प्रदेश की राजधानी के अलावा उदयपुर सरीखे बड़े शहरों में ही है।
इनका कहना है
शहर की गलियां खासी संकरी हैं। ऐसे में नगरपरिषद यहां बाइक दमकल मंगाने की तैयारी में जुटी है। शहर की आबादी के लिहाज से यहां पांच बाइक दमकल मंगाई जाएंगी। ऐसी बाइकों का प्रोडक्शन भोपाल में होता है। इसकी जानकारी जुटाई गई है। जल्द ही शहर के लिए बाइक दमकल की व्यवस्था कर दी जाएगी।
- विजय प्रताप सिंह, आयुक्त नगरपरिषद करौली
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज