गंगापुर रोड पर कस्बा शहर के पास पुलिस का चला गश्ती अभियान, ओवरलोड बजरी भरी ट्रॉलियां जब्त कीं; चालक भी अरेस्ट किए
ट्रॉलियां जब्त, टै्रक्टर चालक गिरफ्तार, भरीं थी ओवरलोड बजरी...

करौली.
नादौती में गंगापुर रोड पर कस्बा शहर के पास पुलिस का गश्ती अभियान चला। ओवरलोड बजरी भरी दो ट्रॉलियों को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गंगापुर रोड पर कस्बा शहर के पास गश्त के दौरान मलारना डंूगर के अंतर्गत बेहतेड़ गांव निवासी ट्रैक्टर चालक एजाज पुत्र अब्बाज खान व राजेन्द्र पुत्र बनीराम गुर्जर निवासी खेड़ा पट्टी थाना बालघाट को गिरफ्तार किया है।
बाइक फिसलने से दो युवक घायल
मंडरायल. करौली मार्ग पर खांदकी चौकी के पास सोमवार शाम बाइक फिसलने से दो जने घायल हो गए।
जिनकों एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक जने को एम्बुलेंस से करौली के सामान्य चिकित्सालय भिजवा दिया गया। घायल रानीपुरा निवासी लालू सिंह पुत्र राजेश सिंह राजपूत व दीप सिंह पुत्र रामनरेश सिंह राजपूत है। ये दोनों करौली से मंडरायल आ रहे थे। रास्ते में बाइक फिसल गई। दीप सिंह आदर्श विद्यालय में अध्यापक है।
राजस्व कार्यों का निस्तारण
कुडग़ांव. ग्राम पंचायत चैनपुर बर्रिया में सोमवार को राजस्व लोक अदालत शिविर का उद्घाटन एसडीओ राम अवतार कुमावत ने फीता काट व सरपंच अमरेखा मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में राजस्व विभाग सहित चिकित्सा, कृषि, जलदाय,सांख्यिकी, रसद, पशुपालन, आयुर्वेद आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 29 नामांतरण खोले गए। 3 नाम शुद्धिकरण सहित २३ जमाबंदी की नकलें दी गई। चिकित्सा विभाग की ओर से मरीजों का का निशुल्क उपचार किया गया।
योजनाओं की दी जानकारी
चैनपुर बर्रिया के शिविर में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को अनुदानित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने उन्नत खेती के लिए कृषि की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा नए कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए। नए कनेक्शन विभाग द्वारा स्वीकृत किए। शिविर में विकास अधिकारी गुलाब सिंह, पटवारी देवव्रत मीणा, तहसीलदार धीरेन्द्र सोनी, गिरदावर शंभूदयाल सहित सभी अन्य कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
.......
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज