श्रीमहावीरजी पंचायत समिति की प्रथम प्रधान राजेश कुमारी ने संभाला पदभार
करौलीPublished: Dec 31, 2021 11:56:28 pm
Rajesh Kumari, the first pradhan of Shri Mahavirji Panchayat Samiti took charge
कुर्सी पर बैठने से पहले कक्ष में की पूजा


श्रीमहावीरजी पंचायत समिति की प्रथम प्रधान राजेश कुमारी ने संभाला पदभार
श्रीमहावीरजी. पंचायत समिति में शक्रवार को कार्यालय में प्रथम प्रधान निर्वाचत हुई राजेश कुमारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान हिण्डौन प्रधान विनोद कुमार जाटव, नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव सहित स्थानीय उपप्रधान इन्द्राज सिंह गुर्जर मौजूद रहे।