scriptमांगों को लेकर उखड़े कार्मिक और दिया धरना | Rampant personnel and demands for the demands | Patrika News

मांगों को लेकर उखड़े कार्मिक और दिया धरना

locationकरौलीPublished: Jun 13, 2019 09:49:21 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

मांगों को लेकर उखड़े कार्मिक और दिया धरना

करौली. विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को यहां विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से धरना दिया गया। इस दौरान जिलेभर के कार्मिकों ने उनकी मांगों के पूरा नहीं होने पर रोष जताया। इसके बाद कार्मिकों ने अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष कर्मप्रकाश मीना सहित अन्य द्वारा सौंपे ज्ञापन में वर्ष 2015 की टूल डाउन हड़ताल के कारण प्रसारण निगम के तीन कर्मचारियों के पदानवत आदेश को निरस्त करने, टूल डाउन हड़ताल के कारण आरवीयूएनएल, आरवीपीएनएल, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल के विद्युत प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ रेशमा एक्ट के तहत दर्ज कराई गई सभी एफआईआर को वापस लेने की कार्रवाई कर कर्मचारियों को राहत प्रदान करने, तकनीकी कर्मचारियों को विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त करने, 25 अक्टूबर 2015 को दशहरा मैदान में एसोसिएशन के अधिवेशन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर जयपुर में दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई हैं। इस दौरान भरतपुर संभाग अध्यक्ष निहालसिंह मावई सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो