scriptरोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत | REET candidates gathered at the roadways bus stand, trying hard to rea | Patrika News

रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत

locationकरौलीPublished: Sep 25, 2021 11:43:41 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

REET candidates gathered at the roadways bus stand, trying hard to reach the examination centers throughout the day
रोडवेज बसों के साथ ठसाठस चलीं लोक परिवहन व निजी बसें
-प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम, नि:शुल्क आवास के साथ भोजन का प्रबंध

रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत

हिण्डौनसिटी. रोडवेज बस स्टैण्ड पर दूसरे शहरों के परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए उमडी परीक्षार्थियों की भीड़।

हिण्डौनसिटी.
प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी रीट भर्ती परीक्षा (REET ) को लेकर शनिवार को शहर में अभ्यर्थियों की आवाजाही परवान पर रही। दूसरे शहरों में स्थिति परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए सुबह 5 बजे से ही रोडवेज बस स्टैण्ड पर अभ्यर्थियों को आना शुरू हो गया। दिन चढऩे के साथ ही संबंधित शहरों को रवानगी के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। नि:शुल्क यात्रा के तहत बस स्टैण्ड रोडवेज, लोक परिवहन एवं निजी बसों परीक्षार्थियों रवानगी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

दूसरे जिलों में परीक्षा केन्द्र वाले रीट अभ्यर्थियों की रवानगी के लिए प्रशासन ने सुबह 5 बजे से रीट परीक्षा स्पेशल नि:शुल्क यात्रा बसों को संचालन शुरू करा दिया। सुबह के समय परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमडऩे से बसों का टोटा हो गया। ऐसे में प्रशासन के अधिकारियो ने रोडवेज के अलावा लोक परिवहन सेवा व निजी बसों को एक साथ बुलवा कर अभ्यर्थियों को रवाना किया।
दिन भर बस स्टेण्ड पर रीट परीक्षार्थियों की रेलमपेल रही। दोपहर तक बस स्टेण्ड से दूसरे शहरों के जाने लिए स्थानीय परीक्षार्थियों की भीड़ रहीे। वहीं दोपहर बाद देर रात तक दूसरे जिलों से उपखण्ड क्षेत्र में आवंटित केन्द्रों के परीक्षार्थियों की आवक शुरू हो गई। जो देर रात तक जारी रही। बस स्टेण्ड पर प्रशासन के हेल्प डेस्क से परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर के लिए निर्धारित ठहराव स्थलों पर भिजवाया गया।
कलक्टर पहुंचे बस स्टैण्ड, हेल्प डेस्क को देखा-
रीट परीक्षा अभ्यर्थियों की रवानगी व आवक के दौरान दोपहर में कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग हिण्डौन रोडवेज बस स्टैण्ड पहुुंच। जहां उन्होंने प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क को अवलोकन किया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात राजस्व कर्मियों व वॉलेंटियर्स से शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र 29 परीक्षा केंद्रों के रोड मैप के बारे जानकारी ली। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनूपसिंह ने कलक्टर को परीक्षा केन्द्र बार अभ्यर्थियों के ठहराव व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।

पुलिस रही चौकस, रखी निगरानी-
रोड़वेज बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते पुलिस तैनात रही। वहीं जेबतराशी सहित अन्य अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए चौकन्नी रही। कोतवाली थाना प्रभाारी गिर्राज प्रसाद मय जाप्ता के साथ बस स्टेण्ड पर मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल भी बस स्टेण्ड पर सुरक्षा इंतजामों व बसों से परीक्षार्थियों की शांति प्रिय रवानगी व आवक पर निगाह बनाए रहे।

बसों में बैठने को धक्कामुक्की, मुश्किल मेंं रही महिला अभ्यर्थी-
बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते बसों में बैठने के लिए धक्का मुक्की के हालात रहे। ऐसे में महिला अभ्यर्थियों के बसों में बैठ पाना मुश्किल भरा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों वाली महिलाओं को हुई। महिलाएं खचाखच भरी बसों में मुश्किल से बैठ पाई। भीड़ के दौरान पुरुष परीक्षार्थी गेट की बजाय खिडकियों से बसों में घुसते नजर आए।
बसों का रहा सुचारू संचालन-
रोडवेज की हिण्डौन डिपों के परिचालन प्रबंधक भाईराम गुर्जर ने बताया कि बस स्टेण्ड पर अभ्यर्थियों के जुटने के साथ ही बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। बसों के व्यस्थिति संचालन के लिए रोडवेजकर्मियों के अलावा बस स्टैण्उ पर प्रशासन द्वारा लगाए प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे। रविवार सुबह भी परीक्षार्थियों के लिए तड़के से ही बस सुविधा संचालित होगी।
हिण्डौन उपखण्ड में 29 केन्द्र-
उपखण्ड अधिकारी अनूपसिंह ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में रविवार को 29 केन्द्रों पर रीट परीक्षा होगी। इनमें सर्वाधिक 19 केन्द्र हिण्डौन शहर में हैं। वहीं श्रीमहावीरजी मे 2, सूरौठ में 3, कांचरौली में 2, खेडा में 3 परीक्षा केंन्द्र हैं।
रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत
रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत
रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत
रोडवेज बस स्टैण्ड पर उमड़े रीट अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रोंं पर पहुंचने की दिन भर रही मशक्कत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो