script20 साल में नहीं ली सड़क की सुध | Road not taken care of in 20 years | Patrika News

20 साल में नहीं ली सड़क की सुध

locationकरौलीPublished: Jul 03, 2022 12:03:18 pm

Submitted by:

Surendra

20 साल में नहीं ली सड़क की सुध
पेंचला-देवलेन सड़क के जर्जर हाल
करौली जिले में बालघाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोडऩे वाले पेंचला-देवलेन सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन के लिए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण हंसराम, रमेश, भगत, वीरसिंह व बदनसिंह गुर्जर ने बताया कि पेंचला मोड से देवलेन मोड तक 20 किमी लम्बाई के सड़क मार्ग का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले करवाया गया था। यह सड़क मार्ग अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।

20 साल में नहीं ली सड़क की सुध

20 साल में नहीं ली सड़क की सुध

20 साल में नहीं ली सड़क की सुध

अनदेखी: क्षतिग्रस्त राह से दर्जनों गांवों के लोग परेशान
पेंचला-देवलेन सड़क के जर्जर हाल

करौली जिले में बालघाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोडऩे वाले पेंचला-देवलेन सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन के लिए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण हंसराम, रमेश, भगत, वीरसिंह व बदनसिंह गुर्जर ने बताया कि पेंचला मोड से देवलेन मोड तक लगभग 20 किमी लम्बाई के सड़क मार्ग का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले करवाया गया था। यह सड़क मार्ग अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसके कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस सड़क की दशा नहीं सुधर पा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस कारण दो पहिया वाहन चालक आए दिन गड्ढों में गिरकर चोटिल होते हैं। अस्पताल आने- जाने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी होती है। इस सड़क मार्ग से पेंचला, घाटरा, बरेडी, मूंडिया, सलेपुरा, मजीदपुरा, करमपुरा, पाट कटारा, जयसिंह पुरा, जगदीश पुरा, महमदपुर, देवलेन व नयागांव आदि गांवों के ग्रामीण आवाजाही करते हैं।

मंत्री को भी करवाया था अवगत

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में गत दिनों क्षेत्र के गांव देवलेन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना को भी अवगत कराया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इनका कहना है
सड़क मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 7 मीटर चौड़ाईकरण में 27 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है।इसकी निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है। जुलाई माह तक कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
नरेश कुमार मीना, एईएन पीडब्ल्यूडी, टोडाभीम

ट्रेंडिंग वीडियो