आस्थाधामों की राह में चट्टानी रोडा
करौली जिले में अनेक आस्थाधामों के लिए मेहंदीपुर बालाजी की घाटी में होकर रास्ता आता है लेकिन ये राह श्रद्धालुओ के लिए कष्टदायी और जोखिमभरी हो गई है। घाटी के चट्टानी पत्थर आए दिन राह को रोकते रहते हैं। ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी घाटी की चौड़ाई बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है। इसी क्रम में
टोडाभीम- मेंहदीपुर बालाजी मार्ग के बीच में घाटी के चौड़ाईकरण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जयपुर में ज्ञापन सौंपा।
करौली
Published: May 10, 2022 11:15:32 am
करौली जिले में अनेक आस्थाधामों के लिए मेहंदीपुर बालाजी की घाटी में होकर रास्ता आता है लेकिन ये राह श्रद्धालुओ के लिए कष्टदायी और जोखिमभरी हो गई है। घाटी के चट्टानी पत्थर आए दिन राह को रोकते रहते हैं। ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी घाटी की चौड़ाई बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है। इसी क्रम में
टोडाभीम- मेंहदीपुर बालाजी मार्ग के बीच में घाटी के चौड़ाईकरण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जयपुर में ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि घाटी में बारिश के दिनों में बड़े-बड़े पत्थर एवं चट्टाने गिरने से घाटी में होकर गुजरने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को दुर्घटना का अंदेशा रहता है। साथ ही घाटी का रास्ता संकरा होने के कारण वाहनों के आवागमन परेशानी होती है। इस कारण घाटी का चौड़ाईकरण एवं सु²ढ़ीकरण होना आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी, कैलादेवी, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीमहावीर जी, मदनमोहन जी एवं घटवासन देवी सहित कई धार्मिक स्थलों को आने जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए यह मार्ग सुगम है। इस कारण यात्रियों का आवागमन लगातार बना रहता है। घाटी में होकर यात्रा करने के दौरान वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा रहता है। पूर्व में भी टोडाभीम घाटी में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से टोडाभीम घाटी के चौड़ाईकरण एवं सु²ढ़ीकरण के कार्य को जल्दी मंजूरी देकर प्रारंभ करवाने की मांग की। गौरतलब है कि घाटी के चौड़ाईकरण की मांग को लेकर पूर्व में कई बार लोगों ने धरना प्रदर्शन किए, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। जिससे लोगों में रोष है।

आस्थाधामों की राह में चट्टानी रोडा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
