script

मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

locationकरौलीPublished: Sep 18, 2018 11:43:34 am

नानपुर/करणपुर. ञ्च पत्रिका. नानपुर पंचायत के डंगरिया गांव में भादो अष्टमी के बिरवासन देवी के मेले में राजस्थान व मध्यप्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी। इस दौरान श्रद्धालुहैरत अंगेज प्रदर्शन और करतब देख रोमांचित हो गए।

karauli

नानपुर. बरबासिन देवी के मेले में उमड़े लोग।

नानपुर/करणपुर. ञ्च पत्रिका. नानपुर पंचायत के डंगरिया गांव में भादो अष्टमी के बिरवासन देवी के मेले में राजस्थान व मध्यप्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी। इस दौरान श्रद्धालुहैरत अंगेज प्रदर्शन और करतब देख रोमांचित हो गए। मेले में हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की माता के प्रति गहरी आस्था है। मान्यता है की सच्चे मन से जाने वाले श्रद्धालुओं की माता मनोकामना अवश्य पूरी होती है। अपने दुख और परेशानी को दूर करने की कामना को लेकर हजारों लोग माता के दरबार में पहुंचते हैं। जहरीले जीव-जन्तुओं के काटने पर पीडि़तों के बंध लगाए जाते हैं। पुरातन रीति रिवाज के अनुसार गांव के बौहरे लोग व नानपुर पंचायत सरपंच मां बिरवासन देवी बीजासनी देवी, कंकाली देवी, काल भैरव की प्रतिमाओं का श्रृंगार कर पूजा करती है। इनके भक्तों को स्नान कराकर पोषाक के रूप में धोती और पगड़ी पहनाई जाती है। इसी दौरान देवी-देवताओं के गोठिया व भक्त अपने हाथों से सालवाड, त्रिशूल को अपने होठों, जीभ से होकर आर-पार कर त्रिशूल से देवी मन्दिर की परिक्रमा करते हैं। परिक्रमा के बाद पीडित श्रद्धालुओं की बारी-बारी से सुनवाई की जाती है। बौहरे परिवार के कैलाश चन्द्र शर्मा व नानपुर सरपंच पति रामनाथ पटेल ने बताया कि यह प्रथा और भक्ति का संगम वर्षों से चल रहा है। हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
सजाई झांकी
गोठरा. सपोटरा उपखण्ड के अमरबाड़ पंचायत के दुदराई गांव स्थित बरवासन देवी के मन्दिर में अनेक लोगों ने दर्शन कर मनौती मांगी। देवी के भगत लख्मी चन्द मीना ने बताया भाद्रपद अष्ठमी को माता के दरबार में मेला भरता है। अष्ठमी को यहां सपोटरा क्षेत्र के बारह गांव के लोग भोग लगा कर पूजा करते है। देवी के प्रति क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है।
पदयात्राओं से माहौल हुआ धर्ममय
करौली ञ्च पत्रिका. भादौ माह में विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए पदयात्राओं का दौर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को यहां से इन्द्रगढ़ सेवा समिति के तत्वावधान में इन्द्रगढ़ देवी मां के लिए पदयात्रा रवाना हुई। जयकारों के बीच रवाना हुई पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़े।
इससे पहले नवलबिहारीजी मंदिर पर पंडित राजेश शास्त्री ने पूजन कराया। इस मौके पर यात्रा संयोजक प्रहलाद सिंहल, अध्यक्ष मोहन फरेटिया, मंत्री गजेन्द्रसिंह आदि ने रथ में
विराजित देवी मां के चित्रपट का पूजन किया। इसके बाद भजनों पर नाचते-गाते पदयात्री आगे बढ़े। इस मौके पर जगदीश बजाज, चन्दा पंसारी, राजू बजाज, पंकज, घनश्याम, रवि बजाज आदि
मौजूद थे। इसी प्रकार ठाकुर बाबा सेवा समिति के तत्वावधान
में सोमवार को यहां नवल बिहारी जी मंदिर से बादलपुर ठाकुर बाबा के लिए सातवीं पदयात्रा रवाना हुई। पार्षद रश्मिदेवी ने हरी झण्डी दिखाकर या। इससे पहले रथ में विराजमान ठाकुर बाबा के चित्रपट की पूजा-अर्चना की गई। यात्री जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।(निज संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो