scriptएसडीएम ने लगाई अफसरों की क्लास, निरीक्षण रिपोर्ट में देरी पर जताई नाराजगी | SDM imposed class of officers, expressed displeasure over delay in ins | Patrika News

एसडीएम ने लगाई अफसरों की क्लास, निरीक्षण रिपोर्ट में देरी पर जताई नाराजगी

locationकरौलीPublished: Jul 24, 2021 10:49:28 am

Submitted by:

Anil dattatrey

SDM imposed class of officers, expressed displeasure over delay in inspection reportई-मित्र और मनरेगा कार्यों के निरीक्षण में लापरवाही नहीं बर्दाश्तपंचायत समिति सभागार में ली समीक्षा बैठक

एसडीएम ने लगाई अफसरों की क्लास, निरीक्षण रिपोर्ट में देरी पर जताई नाराजगी

एसडीएम ने लगाई अफसरों की क्लास, निरीक्षण रिपोर्ट में देरी पर जताई नाराजगी


हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक हुई। जिसमें ई-मित्र और मनरेगा कार्यों के निरीक्षण में कोताही बरते जाने पर एसडीएम अनूप सिंह ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। अपेक्षाकृत निरीक्षण कर समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर एसडीएम ने लापरवाह कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं पंचायत समिति के प्रोग्रामर को एक अतिरिक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने पेयजल संबंधी 30 शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाई। साथ ही शहर की शीतला कॉलोनी व सूरौठ के खारी मोहल्ला में तत्काल प्रभाव से पेयजल समस्या समाधान कराने की बात कही। एसडीएम ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट मांगी।
इस पर जलदाय अभियंताओं ने बताया कि गांवडी मीना व गांवडा गुर्जर में योजना के कार्य लगभग पूरे होने को हैं। जबकि फिलहाल 56 स्वीकृत कार्यों में से 30प्रगति पर हैं। एसडीएम ने शहर में घूमते आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए नगरपरिषद प्रशासन को निर्देश प्रदान किए। साथ ही विद्युत निगम द्वारा शहर समेत ग्रामीण इलाकों में समय पर बिजली समस्याओं का समाधान नहीं करने पर फटकार लगाई।
बैठक में तहसीलदार मनीराम खींचड़, श्रीमहावीर जी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ज्ञानसिंह, नगर परिषद के सहायक अभियंता महेंद्र जाटव, पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा, आयुर्वेद औसधालय के प्रभारी डॉ प्रमोद शर्मा, बीसीएमओ डॉ. श्याम सिंघल, एसीबीईओ दयाल सिंह समेत कइ्र अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो