करौली

जानिए आपके इलाके के मुद्दों पर प्रत्याशियों का क्या है नजरिया

www.patrika.com

करौलीNov 25, 2018 / 12:11 pm

Dinesh sharma

जानिए आपके इलाके के मुद्दों पर प्रत्याशियों का क्या है नजरिया

करौली. विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तारीख पल-पल नजदीक आ रही है। आप वोट देने के लिए तैयार हैं और आपके इलाके से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी आपका समर्थन पाने के लिए आतुर है, लेकिन यदि जीते तो कौन प्रत्याशी आपके इलाके की समस्याएं कब और कैसे दूर करेगा, यह जानना जरूरी है।
इसी नजरिए से यहां पढि़ए करौली विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे और उन पर प्रत्याशियों का नजरिया। ये वही मुद्दे हैं, जो राजस्थान पत्रिका की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हो रहीं जन एजेंडा बैठकों में जनता द्वारा सामने रख गए हैं।
करौली- विधानसभा क्षेत्र
रेल की सीटी का सपना कब होगा पूरा ?
करौली. करौली विधानसभा क्षेत्र में लोगों की बड़ी समस्याओं में रेलवे लाइन का नहीं होना महत्वपूर्ण मुद्दा है। दशकों के इंतजार के बाद करौली को रेल लाइन से जोडऩे की वर्ष 2010-11 में आस बंधी थी। धौलपुर-गंगापुरसिटी वाया करौली होते हुए रेलवे लाइन स्वीकृत की गई।
रेलवे लाइन कार्य का शिलान्यास भी होकर कार्य शुरू हो गया। रेल परियोजना के लिए बजट में राशि का भी प्रावधान रखा गया। बावजूद इसके कार्य को बंद कर दिया गया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की भी दरकार है। जिला चिकित्सालय को 300 पलंगों का करने के साथ मेडिकल कॉलेज की जनता मांग कर रही है।
दर्शनसिंह गुर्जर
रेलवे के बंद पड़े कार्य की शुरूआत करना पहली प्राथमिकता होगी।
हमारी सरकार बनने पर दिल्ली तक प्रयास कर रेलवे के कार्य को शुरू कराएंगे।
अस्पताल को 300 पलंगों का कराकर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कराएंगे।
ओमप्रकाश सैनी
गांवो में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा की समस्याओं को प्लान बना समाधान कराएंगे।
चम्बल से पांचना-जगर बांध में पानी पहुंचाने का कार्य पूरा कराया जाएगा।
करौली में विधायक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
रेलवे का काम नए सिरे से कराने की योजना बनाएंगे।
लाखनसिंह मीना
रेलवे कार्य को शुरू कराना ही पहली प्राथमिकता रहेगी
खनन को बढावा देने को सरकार स्तर पर नीति का निर्धारण कराने का प्रयास।
सिलिकोसिस पीडि़तों को बेहतर उपचार व बोर्ड गठन
चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार के लिए पूरे प्रयास।

Home / Karauli / जानिए आपके इलाके के मुद्दों पर प्रत्याशियों का क्या है नजरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.